JEE Mains 2025 Revised Final Answer Key Out: जारी हुई जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर-की, अब हुए ये बदलाव!

JEE Mains 2025 Revised Final Answer Key Out: एनटीए द्वारा जारी की गई फाइनल आंसर-की में सबसे ज्यादा फिजिक्स में 6, मैथ्स में 3 और 2 केमेस्ट्री के सवालों के जवाबों में बदलाव किए गए हैं. इनमें सबसे अधिक 5 सवालों के जवाब 3 अप्रैल की परीक्षा के बदले गए, जिसमें 4 सवाल मॉर्निंग और एक सवाल इवनिंग शिफ्ट से था. 

Advertisement
JEE Mains 2025 Revised Final Answer Key Out JEE Mains 2025 Revised Final Answer Key Out

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

JEE Mains 2025 Revised Final Answer Key Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार दोपहर जेईई-मेन अप्रैल सेशन की रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई. इससे पूर्व गुरुवार को जेईई-मेन अप्रैल सेशन की आंसर-की जारी की गई थी, जिसे करीब दो घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था. अब फिर से रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की जारी की गई है. इसमें भी 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया है. 

Advertisement

एनटीए द्वारा जारी की गई फाइनल आंसर-की में सबसे ज्यादा फिजिक्स में 6, मैथ्स में 3 और 2 केमेस्ट्री के सवालों के जवाबों में बदलाव किए गए हैं. इनमें सबसे अधिक 5 सवालों के जवाब 3 अप्रैल की परीक्षा के बदले गए, जिसमें 4 सवाल मॉर्निंग और एक सवाल इवनिंग शिफ्ट से था. 

जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की के अध्ययन के आधार पर एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि  रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की में 2 सवालों के जवाब ऐसे हैं, जो 17 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर-की में बदले गए थे, लेकिन अब उन्हें वापस ले लिया गया है. इसमें 3 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में फिजिक्स और 4 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में फिजिक्स के सवाल के जवाब में 17 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर-की में करेक्शन किया गया था, जिसे रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की में वापस ले लिया गया.

Advertisement

JEE Mains 2025 Final Answer Key Download Link
 
इन सवालों के जवाब बदले
2 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में मैथ्स के सवाल के जवाब में बदलाव किया गया है. वहीं 3 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट के फिजिक्स के सवाल को ड्रॉप किया गया, इसी शिफ्ट में फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल के जवाब बदले गए हैं. इसी तरह 3 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट मैथ्य के एक सवाल के दो जवाब का विकल्प दिया गया है. 

वहीं 4 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में फिजिक्स, इसी शिफ्ट में फिजिक्स के ही एक अन्य सवाल में दो जवाबों का विकल्प दिया गया है. इसी तरह 4 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में फिजिक्स के सवाल के जवाब में बदलाव किया गया है. 7 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में मैथ्स और फिजिक्स के एक-एक सवाल के जवाब बदले गए हैं. 8 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में कैमेस्ट्री के सवाल के जवाब में बदलाव किया गया है.

19 अप्रैल को घोषित होगा जेईई मेन्स अप्रैल सेशन का रिजल्ट

शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे, एनटीए की ओर से एक्स पर सूचना साझा की गई, जिसमें स्पष्ट किया गया कि जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा का अंतिम परिणाम और ऑल इंडिया रैंक अब 19 अप्रैल को घोषित की जाएगी. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपडेट चेक करते रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement