India Post GDS Result 2022 Declared: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 के परिणाम (GDS Result 2022) घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों उत्तराखंड और असम में जीडीएस जॉब के लिए अप्लाई किया था, वे अब इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा.
कुल इतने उम्मीदवार हुए सिलेक्ट
इंडिया पोस्ट द्वारा जारी असम और उत्तराखंड जीडीएस रिजल्ट 2022 के अनुसार, असम के अलग-अलग डिवीजन में कुल 1138 उम्मीदवारों और उत्तराखंड के विभिन्न डिवीजन में कुल 352 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (India Post GDS DV 2022) के लिए सिलेक्ट किया गया है. सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 जून 2022 से पहले बताए गए संभाग प्रमुख द्वारा अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा. उम्मीदवार को सत्यापन के लिए सभी संबंधित ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे.
सिलेक्शन लिस्ट में चेक करें ये डिटेल्स
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का डिवीजन, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जेंडर, कम्युनिटी और वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट करने वाले अधिकारी का पद दिया गया है. इसके अलावा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरूरी जानकारी चयनित उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या E-mail आईडी पर भी भेज दी गई है. लिस्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Download India Post GDS Result 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Shortlisted Candidates' टैब पर असम या उत्तराखंड पर क्लिक करें.
स्टेप 3: चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
India Post GDS Result Selection List for Assam
India Post GDS Result Selection List for Uttarakhand
बता दें कि इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, एमपी, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्वी, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल जैसे अन्य डाक क्षेत्रों के लिए कुल 38926 पदों पर इंडिया पोस्ट जीडीएस की भर्ती होनी है.
aajtak.in