ICAR AIEEA UG Result 2022 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आईसीएआर आआईईईए यूजी 2022 रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन (UG Admission 2022) के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम (ICAR AIEEA UG 2022) में बैठे थे, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ICAR AIEEA 2022 परीक्षा के लिए कुल 89,413 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 61,051 परीक्षा में उपस्थित हुए थे. परीक्षा 13 और 14 सितंबर, 2022 को देश भर के 136 शहरों के 232 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
ICAR AIEEA UG Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Download Score Card AIEEA (UG) – 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर, 'ICAR AIEEA UG Result 2022' खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
ICAR AIEEA UG 2022 Result Direct Link
एनटीए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (lCAR) के स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आईसीएआर एंट्रेंस एग्जाम (AIEEA (UG), AIEEA (PG) & AICE-JRF/ SRF(Ph.D) आयोजित करता है. AIEEA देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि और संबद्ध प्रोग्राम में ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में 15% सीटों पर एडमिशन के लिए नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है. NDRI करनाल, RLBCAU झांसी, IARI नई दिल्ली और DR. RPCAU PUSA में 100% सीटें हैं.
aajtak.in