ICAR AIEEA UG, PG Results 2017: icarexam.net पर करें चेक

ICAR AIEEA UG, PG Results 2017 के परिणाम आज आज जारी किए जा सकते हैं. ऐसे चेक करें

Advertisement
ICAR ICAR

ICAR ही AIEEA की परीक्षा लेता है और इस‍के माध्‍यम से एग्रिकल्‍चर रिसर्च में अंडरग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन मिलता है.

खबर है कि इंडियन काउंसिल फॉर एग्रिकल्‍चर रिसर्च यानी ICAR आज इस एंट्रेंस के रिजल्‍ट जारी करेगा.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

- ऑफिशियल वेबसाइट icarexam.net पर जाएं.

- होमपेज पर जाकर हर प्रोग्राम के लिए आपको एक अलग रिजल्‍ट लिंक दिखेगा.

Advertisement

- लिंक पर क्लिक करें, सब्मिट करें.

- रिजल्‍ट दिखने लगेगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.

गौरतलब है कि यूजी प्रोग्राम के लिए एग्‍जाम 10 जून को लिया गया था और पीजी कोर्सों के लिए 11 जून को.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement