ICAI CA Result: सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज (सोमवार) सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन (ओल्ड और न्यू कोर्स) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रोल नंबर, पिन व रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट (ओल्ड और न्यू) चेक कर सकते हैं.

Advertisement
ICAI CA Intermediate 2020 Result ICAI CA Intermediate 2020 Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

ICAI CA Foundation Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज (सोमवार) सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन (ओल्ड और न्यू कोर्स) का रिजल्ट जारी कर दिया है. नवंबर 2020 में सीए फाउनडेशन की परीक्षा हुई थी. जो कैंडिडेट्स सीए फाउनडेशन नवंबर 2020 एग्जाम में परीक्षा हुए थे वे अपना रिजल्ट  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर CA का रिजल्ट करें चेक

  • icaiexam.icai.org
  • caresults.icai.org 
  • icai.nic.in 

ऐसे चेक करें ICAI CA Result 2020
> सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
> फिर Intermediate(Old/New) Examination November 2020 या Foundation (Old/New) Examination पर क्लिक करें.
> ICAI CA Result 2020 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर, पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. 
> उसके बाद स्क्रीन पर दिया गया Code डालकर Check Result पर क्लिक करना होगा.
> सीए फाइनल रिजल्ट 2020 आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा.

ICAI CA Intermediate 2020 Result

ICAI ने ट्विटर के माध्‍यम से रिजल्ट की आधिकारिक जानकारी दी है. बता दें कि रोल नंबर, पिन व रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट (ओल्ड और न्यू) चेक कर सकते हैं. इसी तरह मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए भी CHECK MERIT LIST पर  (Old) या (New) November 2020 पर क्लिक करके स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

Advertisement

ICAI CA Foundation Result Check Direct Link: डायरेक्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

वहीं, रिजल्‍ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है. इंटरमीडिएट ओल्‍ड सिलेबस का एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को CAIPCOLD रोल नंबर तथा न्‍यू इंटरमीडिएट कोर्स रिजल्‍ट के लिए CAFNDरोल नंबर लिखकर 57575 पर SMS करना होगा.

बता दें कि नवंबर 2020 में आयोजित CA एग्जाम में कुल 4,71,619 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. जिसमें CA Foundation, Intermediate, Final के स्‍टूडेंट्स शामिल थे. जो छात्र Covid-19 के कारण नवंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सकते थे, उन्हें जनवरी में परीक्षा देने का मौका दिया गया था. वहीं, ICAI CA Final रिजल्‍ट पहले ही जारी किया जा चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement