GSEB Board 10th Exams 2021: इस राज्‍य में भी 10वीं में नहीं होंगे एग्‍जाम, प्रमोट होंगे छात्र

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुजरात सरकार के ज़रिए 10वीं बोर्ड के सभी छात्रों को मास प्रमोशन दिया गया है, पढ़ें डिटेल...

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

गोपी घांघर

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

गुजरात में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते बोर्ड के छात्र-छात्राएं व अभ‍िभावक दसवीं की परीक्षा कैंसिल करने की मांग कर रहे थे. हालातों को देखते हुए गुजरात सरकार ने इस साल बोर्ड के सभी 10वीं के छात्रों को मास प्रमोशन देने का फैसला किया है.
 
सीबीएसई की तर्ज पर जो छात्र स्‍वेच्‍छा से रिपीट इम्तिहान देना चाहते हैं, उन छात्रों को परीक्षा देने का मौका मिल सकेगा. लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद ही इम्तिहान का फैसला लिया जाएगा. वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अभी सरकार या बोर्ड की ओर से कोई फ़ैसला नहीं किया गया है.

Advertisement

बता दें कि‍ गुजरात बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 10 मई से 25 मई तक आयोजित की जानी थी जिसे राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब दसवीं की परीक्षाएं कैंसिल करके उन्‍हें प्रमोट करने का फैसला ले लिया गया है.

गुजरात सरकार ने पहले ही इस वर्ष बगैर परीक्षाओं के कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया था. सरकार ने राज्य भर में बढ़ रही महामारी को देखते हुए सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है. गर्मी की छुट्टियां 06 जून तक जारी रहेंगी और नया शैक्षणिक सत्र जून से शुरू होगा.

गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय ने कैंपस में सभी ऑफ़लाइन क्‍लासेज़ को भी बंद करने का फैसला किया है. वर्तमान में सभी कक्षाएं और शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्‍टल में रहने वाले छात्रों को भी अपने अपने घर लौटने के निर्देश दिए गए हैं. छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement