Gujarat Board 12th Result 2024: गुजरात बोर्ड 12वीें में एक हजार से ज्यादा छात्रों को मिला A1 ग्रेड, इतने छात्रों को सुधार की जरूरत

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया जा चुका है. इस बार राज्य के 147 केंद्रों पर 1.11 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. जिसमें से 1034 छात्रों को A1 ग्रेड मिला है. जबकि 8,983 छात्रों को A2 ग्रेड मिला है. तो 22115 छात्रों के पास बी2 ग्रेड है.

Advertisement
Gujarat Board 12th Result 2024 (Representational Image) Gujarat Board 12th Result 2024 (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

Gujarat Board 12th Result 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GHSSB) ने कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.85% रहा है. वहीं, जनरल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.93% रहा है. इस साल 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले एक हजार 34 छात्र हैं, जिनको A1 ग्रेड मिला है. 90 से 80 प्रतिशत के बीच अंक लाने वाले 8 हजार 983 स्टूडेंट्स हैं, जिनको A2 ग्रेड मिला है. 

Advertisement

19,789 स्टूडेंट्स को सुधार की जरूरत

71 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को B1 ग्रेड मिला है. इस लिस्ट में 18 हजार 514 स्टूडेंट्स शामिल हैं. 70% से 61% के बीच अंक लाने वाले 22115 स्टूडेंट्स को B2 ग्रेड मिला है. 21,964 स्टूडेंट्स को C1 ग्रेड मिला है. 16,165 छात्रों को C2 ग्रेड मिला है. 2,844 छात्रों को D ग्रेड मिला है और करीबन 19,789 को सुधार की जरूरत है.

बोर्ड की तरफ से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस साल परीक्षा में बैठे 4 लाख से ज्यादा छात्र आधिकारकि वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.इस साल 477392 स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम www.gdeb.org पर उपलब्ध है.

स्कूल से मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट

Advertisement

बोर्ड ने जानकारी दी है कि स्टूडेंट्स को मार्कशीट समेत सर्टिफिकेट पाने के लिए इंतजार करना रहेगा. बोर्ड द्वारा जल्द ही मार्कशीट समेत सर्टिफिकेट स्कूल को भेजे जाएंगे, जिसकी तारीख जल्द ही घोषित होगी. वेबसाइट पर जारी होने वाली मार्कशीट प्रोविजनल होगी. छात्रों को ऑरिजनल मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी.

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां चेक करें:

स्टेप 1: गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, गुजरात बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: गुजरात 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement