DU SOL BA, Bcom Programme Results 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac पर सभी CBCS BA, BCom, और BA (H), B.Com (H) कोर्सेज के परिणाम जारी कर दिए हैं. इन सभी कोर्सेज की परीक्षा मई और जून में परीक्षाएं आयोजित की थीं.
आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की परीक्षा का पास कर ली है वह अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के एफिलेटिड कॉलेज में सेकेंड इयर में एडमिशन ले सेकेंगे. उम्मीदवार सेकंड इयर में रेगुलर कॉलेज में शिफ्ट हो सकते हैं.
DU SOL BA, Bcom Programme Results 2019: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- "Results" लिंक पर क्लिक करें. जहां आप B.A., B.Com., B.A.(Hons) B.Com.(H) कोर्स पर क्लिक करें. जिस कोर्स की परीक्षा आपने दी है.
स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- सबमिट करें.
स्टेप 5- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बता दें, पिछले साल बीकॉम परीक्षा का रिजल्ट 11 अक्टूबर और बीए का रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. आपको बता दें, हेवी ट्रेफिक की वजह से अभी SOL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है.
aajtak.in