Advertisement

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE Updates: सीएचएसई ओडिशा 12वीं आर्ट्स रिजल्‍ट जारी, 82.10% हुए पास

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 08 अगस्त 2022, 4:59 PM IST

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE Updates: ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर लाइव हो गया है. जो छात्र इस वर्ष परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपना रिजल्‍ट देखें.

CHSE Odisha Arts Results 2022 LIVE:

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE Updates: सीएचएसई प्लस टू आर्ट्स रिजल्‍ट 2022 आज, 08 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं. कक्षा 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट शाम 4 बजे घोषित किए गए हैं. रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर लाइव है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि कक्षा 12वीं की आर्ट्स स्‍ट्रीम की परीक्षा में मिनिमम पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत हैं. छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत नंबरा स्‍कोर करने होंगे. E ग्रेड हासिल करने वालों को HS पास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सीएचएसई कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल होना होगा. रिजल्‍ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें.

4:51 PM (3 वर्ष पहले)

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट जारी, 82.10% हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

ओड़‍िशा बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार कुल 82.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें से 1548 अभ्यर्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE: साइंस स्‍ट्रीम रिजल्‍ट हो चुके हैं जारी

Posted by :- Raviraj Verma

सीएचएसई ओडिशा ने 27 जुलाई 2022 को ही कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट घोषित कर दिए थे. अब 12वीं कक्षा के छात्र आर्ट्स और प्रोफेश्‍नल स्ट्रीम के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्‍द ही खत्‍म होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर शाम 4 बजे से लाइव होगा.

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE: इतने स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

इस साल ओडिशा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए 3 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. अधिकांश छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में हैं. राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 28 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी.

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE: कहां देख पाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 08 अगस्त, 2022 को सीएचएसई ओडिशा 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम रिजल्‍ट घोषित करेगाा. जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट दोपहर 1 बजे के बाद जारी हो सकते हैं. जो उम्मीदवार कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सीएचएसई की आधिकारिक साइट chseodisha.nic.in के माध्यम से रिजल्‍ट देख सकेंगे.

Advertisement
12:13 PM (3 वर्ष पहले)

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- orissaresults.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर आर्ट्स स्ट्रीम के लिए ओडिशा 12वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सीएचएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट डाउनलोड करें और अपने पास प्रिंट आउट लेकर रख लें.

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE: किस समय जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 1 बजे की जा सकती है. मार्कशीट डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्‍ध होगा. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

11:11 AM (3 वर्ष पहले)

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 LIVE: आज जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट आज 08 अगस्‍त को जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.