CGPSC Prelims Result 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किए परिणाम, यहां देेखें अपना रिजल्ट

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने psc.cg.gov.in पर संशोधित उत्तर कुंजी के साथ राज्य सेवा 2020-21 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी.

Advertisement
 CGPSC Prelims Result 2021 Released CGPSC Prelims Result 2021 Released

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किए परिणाम
  • सीजीपीएससी स्टेट सर्विस प्रीलिम्स लिखित

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने psc.cg.gov.in पर संशोधित उत्तर कुंजी के साथ राज्य सेवा 2020-21 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी. सीजीपीएससी स्टेट सर्विस प्रीलिम्स लिखित परीक्षा 2020-21 के लिए परिणाम पीडीएफ प्रारूप में प्रकाशित किया गया है.

उम्मीदवारों को अपने परिणाम की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करने की आवश्यकता नहीं है. चयनित उम्मीदवार अब अगली जांच प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने के योग्य हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल, 2763 उम्मीदवारों को CGPSC राज्य सेवा मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Advertisement

जो उम्मीदवार CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. आयोग ने 14 फरवरी 2021 को CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित की थी.

ऐसे करें अप्लआई
- आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर, 'रिजल्ट' टैब पर जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो 'WRITTEN EXAM RESULT -STATE SERVICE (PRELIMS) EXAMINATION-2020 (14-03-2021)"
- सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2020 एक पीडीएफ प्रारूप में डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- नीचे स्क्रॉल करें और अपना परिणाम जांचें
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement