cbse class 10 compartment result: बोर्ड ने जारी किया र‍िजल्ट, 56.55% स्टूडेंट्स पास

cbse class 10 compartment result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को CBSE कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2020 जारी किया है. परिणाम cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन घोषित किए गए हैं, ऐसे करें चेक.

Advertisement
cbse class 10 compartment result cbse class 10 compartment result

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

cbse class 10 compartment result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2020 cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन घोषित किए हैं. बता दें कि इस परीक्षा में कुल 56.55 % छात्र पास हुए हैं. 

छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परिणाम 2020 को आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि दर्ज करके देख सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट परिणाम 2020 को 22 से 28 सितंबर, 2020 तक आयोजित परीक्षा के लिए जारी किया गया है. 

Advertisement

CBSE ने कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2020 जारी किया है. परिणाम cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन घोषित किए गए हैं

CBSE Class 10 Compartment Result 2020: कैसे करें डाउनलोड (How To Download) 

स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट के लिए आध‍िकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: यहां द‍िए गए लिंक  'Secondary School 2020 CBSE Compartment Result' पर क्ल‍िक करें. 
स्टेप 3:सीबीएसई क्लास 10 की रिजल्ट विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. 
स्टेप 4: अब यहां अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, और सेंटर नंबर डालें 
स्टेप 5: अब सबमिट बटन दबाएं 
स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा, इसे सेव करके प्रिंट आउट ले सकते हैं. 
 

बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 9 अक्टूबर को जारी किया था. थे. 12वीं के उम्मीदवार वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के जरिये अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

देखें पूरा र‍िजल्ट 

cbse class 10th compartment exam result

कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 2,37,849 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें कक्षा 10 के 1,50,198 और कक्षा 12 से 87,651 छात्र थे. कक्षा 12 के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी. 

बोर्ड उम्मीदवारों को री-इवैल्यूएशन और अंकों के वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए आवेदन करने की भी अनुमति देगा. नंबर्स के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया परिणाम की घोषणा की तारीख से तीसरे दिन से खुलेगी, परिणाम की घोषणा की तारीख से चौथे दिन तक प्रक्र‍िया जारी रहेगी. 

छात्रों को परिणाम की घोषणा की तारीख से मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की एक प्रति प्राप्त करने का भी मौका मिलेगा. फिर परिणाम के 15 वें दिन से पुनर्मूल्यांकन के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. 

इस वर्ष, COVID-19 लॉकडाउन के कारण परिणाम घोषणा की प्रक्रिया में देरी हुई है. कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया, जबकि कक्षा 10 के परिणाम 10 जुलाई को घोष‍ित किए गए थे. बता दें कि कक्षा 10 में उत्तीर्ण प्रतिशत, क्रमशः 91.46 प्रतिशत और 88.78 प्रतिशत दर्ज किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement