CBSE 12th Term 1 Result 2021 @cbseresults.nic.in: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. बता दें कि 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 11 मार्च को जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट डेट की आधिकारिक जानकारी जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट डाउलनोड कर सकेंगे. छात्रों को यह सुझाव है कि वे किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, मार्कशीट UMANG ऐप्प, IVRS, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगी. छात्रों को किसी भी प्लेटफॉर्म से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना जरूरी होगा.
12वीं का रिजल्ट पहले होगा जारी
जानकारी के अनुसार, बोर्ड पहले 12वीं का टर्म 1 रिजल्ट जारी करेगा और 10वीं का रिजल्ट उससे 1 या 2 दिन के बाद जारी किया जाएगा. रिजल्ट के प्लेटफॉर्म समान ही रहेंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.
सब्जेक्टवाइस स्कोर किया जाएगा जारी
बोर्ड टर्म 1 परीक्षा में उम्मीदवारों के सब्जेक्ट वाइस स्कोर रिलीज़ करेगा. इस रिजल्ट में किसी भी कैंडिडेट को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा. पूरे सेशन का फाइनल बोर्ड रिजल्ट टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के बाद जारी किया जाएगा. फाइनल रिजल्ट में दोनो टर्म एग्जाम के स्कोर सम्मिलित होंगे. रिजल्ट पर किसी भी अपडेट के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in