CBSE 10th-12th Result 2024 Date: कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर ने दी ये जानकारी

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर ने आजतक.इन को बताया था कि रिजल्ट कब तक जारी किया जाता है. आइए जानते हैं परिणाम की तारीख को लेकर क्या अनुमान है.

Advertisement
CBSE Board Result 2024 CBSE Board Result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

CBSE 10th-12th Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड द्वारा कॉपी चेकिंग और मार्कशीट तैयार करने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस साल करीबन 39 लाख स्टूडेंट्स हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इन लाखों छात्रों का परिणाम सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. आजतक.इन से बातचीत में सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर सयंम भारद्वाज ने बताया था कि नतीजे कब तक जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement

सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर ने रिजल्ट की तारीख को लेकर कही ये बात

इस साल 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजत की गईं थीं. सयंम भारद्वाज के आजतक.इन को बताया था कि परीक्षा खत्म होने के 55 दिन बाद परिणामों की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में देखा जाए तो मई महीने के आखिरी तक नतीजे जारी किए जा सकते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 मई को आसपास परिणामों की घोषणा की जा सकती है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई परिणामों की आधिकारिक तारीख और समय घोषित नहीं की है.

CBSE 10th, 12th Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' या 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

Advertisement

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, और results.cbse.nic.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर, परीक्षा संगम पोर्टल या उमंग एप्लिकेशन का उपयोग करके भी अपने स्कोर की जांच कर सकेंगे. इस साल कक्षा 10वीं के लगभग 21 लाख विद्यार्थियों ने 21,499 स्कूलों में परीक्षा दी है. सीबीएसई परिणाम 2024 को उत्तीर्ण करने के लिए, एक छात्र को सभी पाठ्यक्रमों में 33% प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement