BPSC Final Result 2022: बिहार मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) का फाइनल रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

BPSC MVI Final Result 2022 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) भर्ती 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फाइनल मार्कशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.

Advertisement
BPSC MVI Final Result 2020: जारी हुई बीपीएससी एमवीआई रिजल्ट BPSC MVI Final Result 2020: जारी हुई बीपीएससी एमवीआई रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

BPSC MVI Final Result 2022 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) भर्ती 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जुलाई 2022 में आयोजित हुए इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (BPSC MVI Final Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कैटेगरी वाइज सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें मेरिट सीरियल और कट-ऑफ भी दिया गया है.

Advertisement

बीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, कंबाइंड मेरिट लिस्ट के आधार पर कुल 90 रिक्तियों पर 88 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. इनमें जनरल कैटेगरी के 26, ईडब्ल्यूएस के 06, एससी के 20, एसटी के 02, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 22, पिछड़ा वर्ग के 10 और पिछड़े वर्ग की 02 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

BPSC MVI Recruitment 2020 Final Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पज पर, 'Final Results: Motor Vehicle Inspector Competitive Examination' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट खुल जाएगा, इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि ऑब्जेक्टिव टाइप कॉम्पिटेटेव एग्जाम में कुल 222 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई हुए थे. इंटरव्यू राउंड 12 से 16 जुलाई 2022 तक चले जिसमें कुल 218 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इंटरव्यू राउंड के दिन एक उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस और एक ऑरिजनल सर्टिफिकेट पेश नहीं किए जिसके चलते इनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी. रद्द उम्मदवारी को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों की मार्क्स शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएगी. अधिक जानकारी के लिए रिजल्ट नोटिस को ध्यान से पढ़ें.

BPSC MVI Final Result Direct Link

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement