AHSEC HSSLC Result: नतीजे जारी, ऐसे देखें परिणाम

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने कक्षा 12वीं, HS, HSSLC 2018 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images) प्रतीकात्मक फोटो (फोटो साभार- getty images)

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने कक्षा 12वीं, HS, HSSLC 2018 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने एचएस आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषय के नतीजे जारी कर दिए हैं.

Advertisement

इससे पहले बोर्ड ने 25 मई को 10वीं (हायर स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) ने नतीजे जारी किए थे. इस परीक्षा में 3 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 56.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. बता दें कि इस बार 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2017 के मुकाबले अच्छा रहा था. दरअसल 2017 में 47.94 फीसदी उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी.

नौकरी दिलाने में मदद करेंगे ये कोर्स, सीए-डॉक्टर से हैं अलग

अपना रिजल्ट ऐसे चेक करें...

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- वहां अपनी लॉगिन आईडी आदि के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement