Bihar Board 12th Result 2023 Date, BSEB Inter Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस अभी जारी है. बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा और 10वीं का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा.
जो छात्र इस वर्ष बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी होने वाले हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे biharboardonline.bihar.gov.in को अभी से बुकमार्क कर लें. रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द की जाएगी.
Bihar Board 12th Result Kab aayage?
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द होने वाली है. बोर्ड अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा करेगा. बता दें कि वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 15 मार्च को जारी कर दिए गए थे. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर सकता है. उम्मीद है कि 12वीं क्लास का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है.
How to Check Bihar Board Result Class 12th: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'Bihar Board 12th Result 2023' लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
13 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें 6,36,432 लड़कियां और 6,81,795 लड़के शामिल हैं. इन सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड आज शाम तक इंटर रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है.
12वीं में पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स
बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे.