Can You Spot Differences: सोशल मीडिया पर हम अक्सर पहेलियां सुलझाने में लग जाते हैं, जिसमें कभी हमें कोई छिपी हुई चीज ढूंढनी होती है तो कभी दो तस्वीरों के बीच अंतर ढूंढना होता है. ऐसी पहेलियों को सॉल्व करने में बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद मजा आता है. हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको 8 अंतर ढूंढने हैं.
तस्वीर में 8 अंतर ढूंढने के लिए आपको बहुत ज्यादा फोकस की जरूरत है. चलिए हम आपके दिमाग और आंखों को परखते हैं. आपके सामने जो तस्वीर हमने रखी है, उस तस्वीर में आपको 8 अंतर खोजने हैं. जरा देखिए तो आप कितने अंतर खोज पाते हैं.
आपके सामने जो तस्वीरें मौजूद हैं, वो देखने में बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं. दोनों ही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गुलाबी रंग की साइकिल खड़ी है. साइकिल की आगे की बास्केट खाली हैं और पीछे की बास्केट में कुछ-कुछ सामान रखा है. आपको पहली झलक में इस तस्वीर में कोई अंतर नजर नहीं आएगा. लेकिन जब इस तस्वीर को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको आठ अंतर नजर आएंगे.
इस तस्वीर में बड़े-बड़े लोग अंतर ढूंढने में फेल हो गए. क्या आपको 8 अंतर ढूंढने में मिली सफलता? अगर आप इन तस्वीरों में आठ अंतर ढूंढ पाए हैं तो अपने आपको जीनियस कह सकते हैं.
aajtak.in