Optical Illusion: जीनियस हैं तो इस तस्वीर में फटाफट ढूंढें 8 अंतर, कई लोग हुए फेल

Puzzle in Hindi: आपके सामने जो तस्वीर है, उसे देखने में कोई अंतर नहीं दिखाई दे रहा बल्कि बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं. हालांकि, इन तस्वीरों में आठ अंतर छिपे हैं. क्या आप ढूंढ पाएंगे तस्वीरों में छिपे आठ अंतर? आइए देखते हैं....

Advertisement
Can You Spot Differences (Pic Credit: Bright Side) Can You Spot Differences (Pic Credit: Bright Side)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

Can You Spot Differences: सोशल मीडिया पर हम अक्सर पहेलियां सुलझाने में लग जाते हैं, जिसमें कभी हमें कोई छिपी हुई चीज ढूंढनी होती है तो कभी दो तस्वीरों के बीच अंतर ढूंढना होता है. ऐसी पहेलियों को सॉल्व करने में बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद मजा आता है. हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको 8 अंतर ढूंढने हैं.

तस्वीर में 8 अंतर ढूंढने के लिए आपको बहुत ज्यादा फोकस की जरूरत है. चलिए हम आपके दिमाग और आंखों को परखते हैं. आपके सामने जो तस्वीर हमने रखी है, उस तस्वीर में आपको 8 अंतर खोजने हैं. जरा देखिए तो आप कितने अंतर खोज पाते हैं.

Advertisement

आपके सामने जो तस्वीरें मौजूद हैं, वो देखने में बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं. दोनों ही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गुलाबी रंग की साइकिल खड़ी है. साइकिल की आगे की बास्केट खाली हैं और पीछे की बास्केट में कुछ-कुछ सामान रखा है. आपको पहली झलक में इस तस्वीर में कोई अंतर नजर नहीं आएगा. लेकिन जब इस तस्वीर को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको आठ अंतर नजर आएंगे. 

Can You Spot Differences (Credit: bright side Youtube)

इस तस्वीर में बड़े-बड़े लोग अंतर ढूंढने में फेल हो गए. क्या आपको 8 अंतर ढूंढने में मिली सफलता? अगर आप इन तस्वीरों में आठ अंतर ढूंढ पाए हैं तो अपने आपको जीनियस कह सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement