Delhi Metro Quiz in Hindi: आपने कई बार दिल्ली मेट्रो में सफर किया होगा. देश के लिए DMRC जैसा मेट्रो सिस्टम होना गर्व की बात है. विश्न स्तर पर सबसे प्रसिद्ध मेट्रो में दिल्ली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है तो वहीं साफ सुथरी रहने के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को टाइम से गंतव्य स्टेशन पर पहुंचाने में 99 प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है. 20 साल पहले दिल्ली मेट्रो की की नींव रखी गई थी, इतने सालों में डीएमआरसी द्वारा मेट्रो का विकास और किए गए बदलाव साफ नजर आते हैं. आज दिल्ली में मेट्रो के 254 स्टेशन हैं तो वहीं कुल 12 रंग की लाइनों पर दिल्ली मेट्रो दौड़ती है. यात्री में दिल्ली मेट्रो की सुविधाएं का लुत्फ उठाते हैं. आइए जानते हैं डीएमआरसी से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ सवालों के सही जवाब.
सवाल: मेट्रो में होने वाली अनाउसमेंट किसकी अवाज में रिकॉर्ड की गई है?
जवाब: मेट्रो की अनाउंसमेंट दूरदर्शन के मशहूर एंकरों की आवाजें हैं. अंग्रेजी में रिनी सीमॉन नाम की उद्घोषक और हिंदी में शम्मी नारंग की आवाज हैं.
सवाल: दिल्ली मेट्रो की पहली महिला ऑपरेटर्स कौन हैं?
जवाब: मीनाक्षी शर्मा, अंजलि मिंज और विभा कुमारी मेट्रो की पहली महिला ऑपरेटर्स हैं.
सवाल: दिल्ली मेट्रो का कौन सा स्टेशन सबसे गहराई में बना हुआ है?
जवाब: मेट्रो का सबसे गहरा प्वाइंट 45 मीटर का है, जो राजीव चौक स्टेशन के नीचे है. ये एयरपोर्ट एक्सप्रेस है.
सवाल: विश्व स्तर पर सबसे प्रसिद्ध मेट्रो सिस्टम में दिल्ली मेट्रो को कौन सा स्थान मिला हुआ है?
जवाब: दूसरा स्थान.... वहीं, पहला स्थान न्यू यॉर्क ने अपने नाम कर रखा है.
सवाल: डीएमआरसी की स्थापना कब हुई ?
जवाब: दिल्ली में मेट्रो कंपनी ‘डीएमआरसी’ की स्थापना 3 मई 1995 में की गई थी. इस कंपनी की शुरुआत भारत सरकार और दिल्ली सरकार दोनों ने मिलकर की थी.
सवाल: मेट्रो मैन किसे कहा जाता है?
जवाब: डीएमआरसी के पहले चेयरेमन 'ई श्रीधरन' को मेट्रो मैन के नाम से जानते हैं.
सवाल: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का नाम किसे नाम पर रखा गया?
जवाब: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी.
सवाल: यात्रियों को ले जाने की जगह दिल्ली मेट्रो और कौन-सा काम करती है?
जवाब: यात्रियों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो पानी को संरक्षित करने का काम भी करती है. जिसके लिए डीएमआरसी ने ब्लू लाइन पर बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए सिस्टम बनाया हुआ है.
सवाल: दिल्ली में पहली मेट्रो किस रूट पर दौड़ी थी?
जवाब: दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन 24 दिसंबर 2002 को 8.4 किलोमीटर लंबे शाहदरा-तीसहजारी कॉरीडोर पर दौड़ी थी.
सवाल: दिल्ली मेट्रो कुल कितने रंग की लाइनों पर चलती है?
जवाब: 12.
aajtak.in