प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए जनरल नॉलेज पर पकड़ होना बेहद जरूरी है. करेंट अफेयर्स के साथ-साथ भूगोल, इतिहास की अच्छी समझ होना बेहद आवश्यक है. आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. यहां टेस्ट करें अपनी नॉलेज.
दिल्ली में स्थित 'शांतिवन' किसकी समाधि है?
शांतिवन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की समाधि है. जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था.
अजंता की गुफाएं कहां स्थित हैं?
अजंता की गुफाओं में बौद्ध धर्म द्वारा प्रेरित और उनकी करुणामय भावनाओं से भरी हुई शिल्पकला और चित्रकला पाई जाती है.
चारमीनार कहां स्थित है?
चारमीनार हैदराबाद में स्थित है. हैदराबाद पुराने शहर और चारमीनार के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है.
गिरनार पहाड़ियां कहां स्थित हैं?
भारत के गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले स्थित पहाड़ियां गिरनार नाम से जानी जाती हैं. इन पहाड़ियों की औसत ऊँचाई 3,500 फुट है.
गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था?
गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम सिद्धार्थ था. बौद्ध धर्म के संस्थापक थे गौतम बुद्ध. इन्हें एशिया का ज्योति पुंज कहा जाता है.