चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. फिलहाल वो चेन्नई पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर शी जिनपिंग का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए हुआ. आइए, जानते हैं भारत के मेहमान बने Xi jinping के बारे में. पढ़ाई-लिखाई में महारत हासिल करने वाले शी ने अपने पिता के संघर्ष को बेहद करीब से देखा है. ये उनकी पांच साल की उम्र की तस्वीर है, जिसमें वो (बायें) अपने पिता और छोटे भाई के साथ हैं.
शी जिनपिंग का जन्म 15 जून 1953 को बीजिंग में हुआ था. उनके पिता Xi Zhongxun पीपुल्स रीपब्लिक ऑफ चाइना पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे.
(फोटो: भारत यात्रा में शी जिनपिंग)
साल 1963 में जब शी महज 10 साल के थे, उनके पिता को पार्टी से निकाल दिया गया. उन्हें यहां से एक कारखाने में काम करने के लिए भेज दिया गया.
(फोटो: भारत यात्रा में शी जिनपिंग)
मई 1966 में उस दौरान जब शी माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ते थे, हालातों के चलते उनकी माध्यमिक शिक्षा कम रह गई.
फोटो: भारत पहुंचे शी जिनपिंग
अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने Tsinghua University (1998 से 2002) के दौरान बीई की डिग्री हासिल की थी. साल 1975 से 1979 तक उन्होंने बीजिंग के 101 मिडिल स्कूल से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की. शी जिनपिंग ने बेहद संघर्षों में अपना बचपन जीते हुए अपने देश का सर्वोच्च पद हासिल किया.
फोटो: भारत पहुंचे शी जिनपिंग की चाकचौबंद है सुरक्षा
इससे पहले शी जिनपिंग 17 सितंबर 2014 को भारत आए थे. उनका विमान अहमदाबाद उतरा था. वह पत्नी पेंग लिउआन के साथ वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे.
फोटो: भारत पहुंचे शी जिनपिंग के स्वागत की तैयारी.
इससे पहले शी जिनपिंग 17 सितंबर 2014 को भारत आए थे. उनका विमान अहमदाबाद उतरा था. वह पत्नी पेंग लिउआन के साथ वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे.
फोटो: भारत पहुंचे शी जिनपिंग
भारत पहुंचने पर मोदी ने खिलाया लड्डू
शुक्रवार को महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को कृष्ण का माखन लड्डू दिखाया. साथ ही पंचरथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया.
(PHOTO: अपनी पत्नी के साथ पिछली भारत यात्रा में शी जिनपिंग)