New Things in Life: नया काम करने या सीखने में आ रही हैं अड़चनें? अपनाएं ये पांच प्वाइंट्स

Personality Development Tips: लाइफ में आगे बढ़ने के लिए हमें हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए. लेकिन कई बार जब हम कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं, हमारे सामने तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान ट्रिक्स, जिन्हें फॉलो करके आप नई चीजें सीख सकेंगे.

Advertisement
Personality Development Tips and Tricks (Representational Image) Personality Development Tips and Tricks (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

Personality Development Tips and Tricks: चाहे प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, आगे बढ़ने के लिए हमें हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहने की जरूरत होती है. जब आप नई-नई चीजें सीखते हैं तो आप खुद भी खुश होते हैं. हालांकि, आजकल के समय में कुछ नया सीखने का समय निकालना काफी मुश्किल होता है. लेकिन फिर भी हमें कोशिश करनी चाहिए कि खुद की लाइफ बेहतर बनाने के लिए हम कुछ नया सीखते रहें. आइए जानते हैं लाइफ में कुछ नया सीखने के आसान ट्रिक्स. 

Advertisement

उन चीजों की लिस्ट बनाएं जो आप सीखना चाहते हैं: जब हम कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं तो सबसे बड़ा कंफ्यूजन हमें होता है कि हमें क्या सीखना चाहिए. इस समस्या का बहुत आसाना सा समाधान है. आपको उन चीजों की लिस्ट बनानी चाहिए, जो आप हमेशा से सीखना चाहते हों. एक बार जब आप लिस्ट बना लेंगे तो आपकी आधी समस्या हल हो जाएगी. 

उस लिस्ट में से एक काम चुनिए: एक बार आपकी लिस्ट तैयार हो गई है तो अब उस सूचि में से किसी एक काम को चुनें. एक काम चुनना इसलिए जरूरी है क्योंकि आप एक साथ बहुत सी चीजें नहीं सीख पाएंगे. जब आप एक काम को चुनेंगे तो आप अपना पूरा फोकस उस काम को सीखने में लगाएंगे. जब आप एक बार उस काम को सीख लें, उस लिस्ट में कोई दूसरा काम चुन सकते हैं. 

Advertisement

उस काम के बारे में जानकारी लें: आपने जो भी काम सीखने का फैसला किया है, उस काम के बारे में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें. रिसर्च करना इसलिए जरूरी है क्योंकि उस रिसर्च के बाद ही आप उस काम को सीखने के लिए समय तय कर सकेंगे. मान लीजिए आप म्यूजिक सीखना चाहते हैं. तो आपको ये सर्च करना चाहिए कि म्यूजिक सीखना आपके लिए कैसे अच्छा साबित हो सकता है, इसकी बेस्ट क्लास कहां से ले सकते हैं. 

उन परेशानियों का पता लगाएं, जो आपके सामने आ सकती हैं: जब हम कुछ नया सीखने की सोचते हैं तो हमारे सामने तमाम तरह की दिक्कतें आ सकती हैं. आपको उन दिक्कतों का पता लगाना है जो आपके सामने अड़चन पैदा कर सकती हैं. हो सकता है आपके पास टाइम की समस्या हो, कुछ लोग आर्थिक समस्याओं का भी सामना कर सकते हैं. ऐसी ही समस्याओं का पता लगाकर आप एक लिस्ट तैयार करें. 

अड़चनों को दूर करने का प्लान बनाएं: जब आपने काम को सीखने में आने वाली समस्याओं की लिस्ट तैयार कर ली है तो अब उन दिक्कतों को दूर करने का प्लान बनाएं. मान लीजिए आपके पास टाइम की समस्या आ रही है तो आपको टाइम मैनेजमेंट के लिए प्लान बनाना चाहिए. जब आप एक बार दिक्कतों से निपटने का प्लान बना लें तो उस प्लान पर धीरे-धीरे काम करना शुरू करें. हो सकता है आप किसी काम को सीखने की शुरुआत में ज्यादा समय उस काम को न दे पाएं. लेकिन आप हर दिन उस काम को थोड़ा-थोड़ा समय जरूर दें. एक बार जब आप समस्याओं को दूर कर उस काम को थोड़ा समय देंगे तो आप थोड़े टाइम बाद उसे एंजॉय करने लगेंगे और उसे पूरा समय दे पाएंगे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement