Psychological Tips To Get Success: क्या आप होना चाहते हैं सफल? इन तीन टिप्स को करें फॉलो

Psychological Tips: जीवन में हर कोई सफलता पाना चाहता है. आज हम आपको तीन ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको अपने गोल्स पाने में मदद करेंगी.

Advertisement
Psychological tips to get success Psychological tips to get success

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

How To Get Success, Psychological Tips: जीवन में सफलता पाने के लिए हम हर मुमकिन कोशिश करते हैं. हम हर रोज अपने गोल्स को पाने की कोशिश करते हैं. फिरभी कई बार हम मेहनत के बाद भी सफलता नहीं पाते. ऐसा होने पर हम काफी निराश और हताश हो सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सफलता पाने के तीन ऐसे सीक्रेट्स हैं, जिन्हें अगर आप अपने जीवन में अपना लेंगे तो आपको अपने गोल्स को पाने में कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement

यूनाइटेड किंगडम में हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान एक्सपर्ट प्रोफेसर रिचर्ड वाइसमैन के अनुसार अगर आपको जीवन में सफलता पानी है तो आपको बस तीन आसान से काम करने होंगे. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो तीन सीक्रेट्स.

दोस्तों और परिवार को बताएं
आप जिस किसी भी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, उसे अपने परिवारवालों और दोस्तों से शेयर करें. ऐसा करने से आपके मन में अपने गोल को नहीं पाने का डर तो बन ही जाएगा. लेकिन आपको साथ-साथ ही परिवार और दोस्तों से सपोर्ट भी मिलेगा. जब आप किसी से अपना गोल शेयर करते हैं तो आपके मन में उसे पाने की शिद्दत और बढ़ जाती है. 

अपने गोल को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें
सक्सेस पाने के लिए दूसरा स्टेप है कि आप जिस चीज को पाने का गोल कर रहे हैं. उसके लिए एक प्लान तैयार करें. आप अपने गोल्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें. इसके बाद एक-एक करके अपने गोल की तरफ काम करें. जब आप अपने गोल्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लेते हैं. आप अपने गोल्स पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं. 

Advertisement

अपनी प्रोग्रेस को नोट करें
सफलता पाने का तीसरा स्टेप है कि अपनी प्रोग्रेस के बारे में रोज लिखें. ऐसा करने से आप पता कर पाएंगे कि आप अपने गोल्स को पाने से कितना दूर हैं और अपनी प्रोग्रेस का जर्नल बनाने से आप अपने गोल्स को पाने के लिए और मेहनत करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement