हिंदी और संस्‍कृत से लिए गए हैं अंग्रेजी के ये 10 प्रचलित शब्‍द, जानकर रह जाएंगे हैरान

रोजमर्रा की अंग्रेजी में ऐसे कई शब्‍द हैं जो हिंदी और संस्‍कृत भाषा से प्रेरित है, या इनसे लिए गए हैं. आइये आपके 10 ऐसे शब्‍दों के बारे में बताते हैं जिन्‍हें जानकारी आपको हैरानी भी हो सकती है.

Advertisement
English Words with Hindi Origin English Words with Hindi Origin

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

English Words with Hindi Origin: किसी भी भाषा में लगातार नए-नए शब्‍द जुड़ते रहते हैं जो इसे और समृद्ध बनाते हैं. जरूरत के अनुसार इन शब्‍दों को या तो भाषाविदों द्वारा गढ़ा जाता है, या अन्‍य भाषाओं से प्रेरित होकर बनाया जाता है. ऐसे ही, रोजमर्रा की अंग्रेजी में ऐसे कई शब्‍द हैं जो हिंदी और संस्‍कृत भाषा से प्रेरित है, या इनसे लिए गए हैं. आइये आपके 10 ऐसे शब्‍दों के बारे में बताते हैं जिन्‍हें जानकारी आपको हैरानी भी हो सकती है.

Advertisement

Chit
अंग्रजी भाषा का Chit शब्‍द हिंदी से 'चिट्ठी' से बना है जिसका अर्थ है कोई पत्र या नोट.

Bangle
बैंगल यानी चूड़ी भी हिंदी के 'बंगरी' शब्‍द से बना है. इसका अर्थ होता है एक तरह का ब्रेसलेट या हाथ में पहनने का गहना.

Jungle
हिंदी के शब्‍द जंगल से ही अंग्रेजी का Jungle बना है जिसका अर्थ है वनक्षेत्र.

Bunglow
हिंदी में किसी बड़े घर या आशियाने का 'बंगला' कहा जाता है. इससे ही bunglow शब्‍द बना है.

Cheetah
संस्‍कृत भाषा के 'चित्रक' शब्‍द से ही चीता और cheetah बने हैं.

Man
अंग्रेजी का man हिंदी के 'मनु' से बना है जो कहानियों के अनुसार, संसार के पिता थे.

Thug 
हिंदी के 'ठग' से ही अंग्रेजी का thug बना है जिसका अर्थ है धोखेबाज.

Bandana
हिंदी के 'बंधन' शब्‍द से ही अंग्रेजी का bandana बना है.

Advertisement

Cot
कॉट यानी चारपाई हिंदी भाषा के 'खाट' शब्‍द से बना है. यह एक किस्‍म का पोर्टेबल बेड होता है.

Dacoit
अंग्रेजी का  शब्‍द हिंदी के 'डकैत' से बना है. इसका अर्थ है हथियारबंद अपराध करने वाला व्‍यक्ति.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement