कौन हैं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी, इसलिए कहे जाते हैं सेलेब्रिटी लॉयर

कंगना रनौत की महाराष्ट्र सरकार के साथ भ‍िड़ंत बीते कई दिनों से चर्चा में है. आठ स‍ितंबर को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई कर दी, इसके बाद से एक नाम और सुर्ख‍ियों में आ गया है. ये नाम है वकील रिजवान सिद्दीकी. आइए जानें कंगना रनौत के वकील में क्या खास बात है कि उन्हें सेलेब्रिटी लॉयर कहा जाता है.

Advertisement
Advocate Rizwan Siddiqui (In Middle) Advocate Rizwan Siddiqui (In Middle)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत का मामला आठ स‍ितंबर को पूरे दिन सुर्ख‍ियों में रहा. मुंबई स्थित उनके दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भी कंगना ट्रेंड करती रहीं. ये पूरा मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा, जिसके बाद एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी भी चर्चा में आ गए. 

उन्होंने कंगना की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिस पर कोर्ट ने फैसला भी दे दिया. बता दें कि रिजवान सिद्दीकी पहले से ही मुंबई में सेलिब्रेटी वकील कहे जाते हैं. इसकी वजह ये है कि सिर्फ कंगना ही नहीं बल्क‍ि वो पहले भी कुछ फिल्मी कलाकारों के केस लड़ चुके हैं. इससे पहले वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भी वकील रहे हैं. यही नहीं प्रियंका चोपड़ा का भी वो एक केस लड़ चुके हैं.

Advertisement

ऋतिक मामले में भी कंगना के वकील 
रिजवान इससे पहले भी कंगना रनौत के वकील रहे हैं. जब कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन पर केस किया था तब भी उनके वकील रिजवान रहे. तब हालांकि उनका इतना नाम सामने नहीं आया. लेकिन कंगना केस में वो लगातार बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर अपना बयान दे रहे हैं. इसलिए अब वो मीड‍िया में काफी सुर्ख‍ियां बटोर रहे हैं. 

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच छिड़ी जुबानी जंग अब व्यापक रूप ले चुकी है. बुधवार को BMC ने कंगना ने पाली हिल स्थित बंगले पर बुलडोजर चला दिया और कंगना के 48 करोड़ के बंगले पर जबरदस्त तोड़फोड़ हुई. 

कंगना रनौत की ओर से रिजवान सिद्दीकी ने अर्जी दाखिल की. कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए. कंगना की ओर से हाई कोर्ट की ओर से मार्च में जारी आदेश की दलील दी गई है, जिसके मुताबिक 30 सितंबर तक कोई प्रापर्टी नहीं तोड़ी जाएगी.

Advertisement

एक बार हो चुके हैं गिरफ्तार 
साल 2018 में फिल्म अभ‍िनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़े एक मामले में मुंबई पुलिस ने एडवोकेट रिजवान को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस ने उन पर नवाजुद्दीन की पत्नी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाने के आरोप में गिरफ्तारी की थी. फिर इस पूरे मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिजवान की गिरफ्तारी को अवैध माना था. 

कोर्ट ने रिजवान को तत्काल छोड़ने के आदेश जारी किए थे. बंदी प्रत्यक्षीकरण कानून के तहत रिजवान की पत्नी द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एससी धर्माधिकारी और जस्टिस प्रकाश नायक की बेंच ने पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement