JEE Advanced Topper Rajit Gupta: JEE एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इस बार ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) पर कब्जा किया है IIT दिल्ली ज़ोन के रजित गुप्ता ने. उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 332 अंक प्राप्त किए हैं. रजित मूल रूप से राजस्थान के कोटा के महावीर नगर इलाके के रहने वाले हैं और कोटा में रहकर ही तैयारी की. उनके पिता दीपक गुप्ता बीएसएनएल में अभियंता हैं, जबकि मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं. रजित की सफलता से परिवार और कोटा शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है.
इस साल भी कोटा से निकले टॉपर
पिछले साल की तरह इस बार भी कोटा से पढ़ाई कर रहे छात्र ने टॉप किया है. 2024 में वेद लाहोटी ने कोटा से ही ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. रजित ने 10वीं कक्षा में 96.8% अंक प्राप्त किए थे. एक मीडिया संस्थान को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई के दौरान सबसे ज़्यादा ध्यान गलतियों को दोहराने से बचने पर देते थे. उनका मानना है कि "गलतियों से सीखकर ही किसी विषय की नींव मजबूत होती है."
JEE परीक्षा को लेकर क्या बोले रजित?
रजित का यह भी कहना है कि वे पढ़ाई को लेकर कभी बहुत सख्त रूटीन नहीं बनाते थे. जब मन करता था, तब पढ़ाई करते थे, लेकिन जितनी देर पढ़ते थे, उसमें पूरा फोकस रहता था. उन्होंने कहा कि "डाउट्स क्लीयर किए बिना कभी किसी टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाते थे." उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोटा की कोचिंग, अच्छे गाइडेंस और पॉजिटिव सोच को दिया है.
महिला वर्ग की बात करें तो IIT खड़गपुर ज़ोन की देवदत्ता माझी ने AIR 16 के साथ महिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. इस साल सबसे ज्यादा उम्मीदवार IIT हैदराबाद ज़ोन से सफल हुए हैं, जहां से 12,946 छात्र पास हुए. इसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन से 11,370 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है.
aajtak.in