कौन हैं पराग जैन? ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका

नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अगला सचिव नियुक्त किया. पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन 1 जुलाई को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अगला सचिव नियुक्त किया. पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन 1 जुलाई को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे. वे मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होगा.

कनाडा और श्रीलंका में कर चुके हैं भारत का प्रतिनिधित्व
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यवस्थित और विवेकशील बताए जाने वाले जैन ने अपने पूरे करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें 1 जनवरी, 2021 को पंजाब में पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर प्रमोट किया गया था, हालांकि वे तब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवारत थे और इस प्रकार उन्हें केवल नाममात्र के लाभ ही मिले थे.उन्हें केंद्रीय डीजीपी के समकक्ष पद पर नियुक्त किया गया, जो राष्ट्रीय खुफिया ढांचे में नेतृत्व के लिए उनकी साख को रेखांकित करता है. जैन इससे पहले कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 28 जून को उनके नाम को मंजूरी दे दी.

कौन हैं पराग जैन
पंजाब में आतंकवाद के दिनों में जैन ने भटिंडा, मनसा, होशियारपुर में ऑपरेशन भूमिका निभाई है और इससे पहले चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी रह चुके हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अगला सचिव नियुक्त किया. वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है. पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के स्थानों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement