कौन हैं 22 वर्ष की अमांडा गॉर्मन, जिन्होंने बाइडेन के मंच से पढ़ी ये कविता

इनॉगरेशन डे पर बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. साथ ही चर्चा में है 22 साल की ये अश्‍वेत लड़की जो कवियत्री है. कल मंच से इस कवियत्री ने जो कविता पढ़ी, हर कोई तालियां बजा उठा.

Advertisement
Poet Amanda Gorman at Inauguration ceremony Photo: Reuters Poet Amanda Gorman at Inauguration ceremony Photo: Reuters

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की इनॉगरेशन डे सेरेमनी पर लेडी गागा और जेनिफर लोपेज जैसे कई लोकप्रिय अमेरिकी एंटरटेनर और कलाकारों ने पावर-पैक प्रदर्शन किया. लेकिन इस कार्यक्रम की स्टार कलाकार बनकर उभरीं 22 साल की अमांडा गोर्मन. अमांडा ने यहां 'द हिल वी क्लाइम्ब', और 'मेक अमेरिका वन' जैसी कविताएं पढ़कर सभी को मंत्रमुग्‍ध तो किया ही साथ में नस्‍लीय भेदभाव पर एक बड़ा संदेश भी दिया. 

Advertisement

कौन हैं अमांडा गॉर्मन 

अमांडा गॉर्मन अमेरिका की पहली राष्ट्रीय युवा कवि लॉरेट है. वह इनॉगरेशन डे सेरेमनी में एक अमेरिकी राष्ट्रपति के मंच से कविता पाठ करने वाली सबसे कम उम्र की कवियित्री बन गईं हैं. एक मिलेनियल कवि अमांडा का जन्‍म लॉस एंजिल्स में अफ्रीकी प्रवासी परिवार में हुआ. वो कवियत्री होने के साथ ही लेखक, कलाकार और कार्यकर्ता हैं. उनका काम उत्पीड़न, नारीवाद, नस्ल और हाशिए के मुद्दों पर केंद्र‍ित है.

अमांडा गॉर्मन ने यहां अपनी खुद की लिखी कविता पढ़ी, जिसका संदेश एकता और साथ रहने पर था. अमांडा ने अपनी कविता द हिल वी क्‍लाइंब को शुरू करने से ठीक पहले कहा क‍ि जब भी द‍िन ढलता है तो हम खुद से सवाल रकते हैं कि‍ हम कभी न मिटने वाली छाया से कहां पर लाइट पा सकते हैं. 

Advertisement

कैपिटल ह‍िल में बीते दिनों हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि उस दौरान हमने एक ऐसी ताकत देखी जो हमारे देश को सांझी संस्‍कृति में जोड़ने के बजाय नष्‍ट कर सकती है. ये प्रयास काफी हद तक सफल हो गया था, लेकिन लोक‍तंत्र में देरी हो सकती है लेकिन उसे हमेशा के लिए हराया नहीं जा सकता है. अपनी कविता में अमांडा ने खुद को एक अश्‍वेत लड़की बताया, ऐसी बेटी जिसे उसकी मां ने पाला है. उन्‍होंने कहा कि मैं इस देश में राष्‍ट्रपति बनने का भी सपना देख सकती हूं.

कैपिटल हिल में हिंसात्‍मक कार्रवाई का जिक्र करने के अलावा वो अपनी कविता और वक्‍तव्‍य से न सिर्फ अमेरिका बल्‍क‍ि सोशल मीडिया के जरिये पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement