Covid-19 के बढ़ते खतरे के बीच कई राज्य उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार भी कई चरणों का पालन करते हुए स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है.
यूपी सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 10 दिनों में 6 से 12 के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू करने पर विचार कर सकती है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि स्थिति के पूर्ण मूल्यांकन के बाद ही कक्षाएं फिर से शुरू की जानी चाहिए. इसके अलावा स्कूल सभी आवश्यक कोविड-19 एसओपी का पालन करेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये ये ट्वीट किया है, देखें-
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ फरवरी की शुरुआत से ही विभिन्न राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और आंध्र प्रदेश समेत 10 राज्यों में एक फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, अब राजस्थान और ओडिशा में भी 8 फरवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी है.
ओडिशा सरकार ने भी सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षा 9 और 11 के छात्रों को आठ फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोले दिए गए थे. स्कूल एवं शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि आठ फरवरी से 30 अप्रैल तक कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक सप्ताह में छह दिन क्लासेज लगेंगी.
2 घंटे में होगी 3 पीरियड्स की पढ़ाई
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दो घंटों में तीन पीरियड्स की पढ़ाई होगी. स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा कि एक महीने पहले कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खोले जाने के अनुभव के आधार पर कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें
aajtak.in