Big Update: यूपी में बंद होंगे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्‍कूल, प्राइमरी टीचर्स का शहरी-ग्रामीण कैडर भी होगा खत्‍म

UP Schools Update: सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि परिषद शिक्षा में शिक्षकों के शहरी और ग्रामीण संवर्ग को समाप्त किया जाएगा. इससे शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में ट्रांसफर लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता है और शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है. कैडर खत्म होने से शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी.

Advertisement
UP Schools Big Update: UP Schools Big Update:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • प्राइमरी टीचर्स के ट्रांसफर अब आसान होंगे
  • सतीश चंद्र द्विवेदी ने इसकी घोषणा की है

UP Schools Update: यूपी के प्राइमरी शिक्षा विभाग में बड़े बदलावों की घोषणा की गई है. अब ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया आसान हो जाएगी क्योंकि योगी सरकार ने ग्रामीण और शहरी कैडर को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत अंग्रेजी माध्यम परिषद के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कानपुर में इसकी घोषणा की है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि परिषद शिक्षा में शिक्षकों के शहरी और ग्रामीण संवर्ग को समाप्त किया जाएगा. इससे शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में ट्रांसफर लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता है और शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है. कैडर खत्म होने से शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जो अंग्रेजी माध्यम परिषद के स्कूल खोले गए थे, उन्हें अब नई शिक्षा नीति के अनुसार बंद कर दिया जाएगा. सभी स्कूल मातृभाषा में शिक्षा देंगे और इसके लिए तैयारी कर ली गई है. अप्रैल 2021 में, उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा प्रणाली का आधुनिकीकरण करने के उद्देश्‍य से 15,000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement