UPSC CSE Main 2021: तय शेड्यूल पर ही होगी यूपीएससी मेन परीक्षा, राज्‍यों को हैं ये निर्देश

UPSC Civil Service Main Exam 2021: महामारी को रोकने के लिए सरकारों द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उम्मीदवारों/ परीक्षा अधिकारियों को कोई असुविधा न हो.

Advertisement
UPSC CSE Main 2021: UPSC CSE Main 2021:

अशोक सिंघल

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • 07 जनवरी से होनी है मेन परीक्षा
  • स्‍थगित नहीं किए जाएंगे एग्‍जाम

UPSC Civil Service Main Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कोरोना महामारी के कारण मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया है कि सिविल सर्विस मेन एग्‍जाम 2021 तय शेड्यूल पर ही आयोजित किया जाएगा. UPSC CSE Main 2022 परीक्षा इस माह 07, 08, 09, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित की जानी है.

महामारी को रोकने के लिए सरकारों द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उम्मीदवारों/ परीक्षा अधिकारियों को कोई असुविधा न हो. खासतौर पर कंटेनमेंट जोन से आने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड को उनका मूवमेंट पास माना जाए और उन्‍हें परीक्षा देने आने-जाने के लिए लॉकडाउन में भी इजाजत दी जाए. 

Advertisement

राज्य सरकारों से आगे अनुरोध किया गया है कि परीक्षा के आयोजन की तारीख से कम से कम एक दिन पहले यानी 06 जनवरी से 09 जनवरी और 14 जनवरी से 16 जनवरी तक पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को चालू किया जाए. 

महामारी के इस समय में परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी सक्षम जिला अधिकारियों और स्थल पर्यवेक्षकों को आयोग के दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं. इन दिशानिर्देशों में मुख्य रूप से उम्मीदवारों/परीक्षा पदाधिकारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग का रखरखाव और उम्मीदवारों/परीक्षा पदाधिकारियों द्वारा हर समय मास्क पहनना, सेनिटाइज़र का इस्‍तेमाल करना और कोरोना अनुरूप व्‍यवहार करना शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement