IAS Mock Interview: कैसे पूछे जाएंगे सवाल? देखें UPSC सिविल सर्विस का मॉक इंटरव्‍यू

UPSC IAS Mock Interview: इंटरव्‍यू उम्मीदवारों की मानसिक तीक्ष्णता, सामान्य जागरुकता, सामाजिक शिष्टाचार और समग्र व्यक्तित्व के परीक्षण के लिए आयोजित किया जाता है. IAS इंटरव्‍यू में प्रश्न केवल सैद्धांतिक ज्ञान का पता लगाने के लिए नहीं होते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सवालों में उलझने के बजाय अपने सॉफ्ट स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement
IAS Mock Interview: IAS Mock Interview:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

UPSC IAS Mock Interview: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) स‍िविल सर्विस इंटरव्‍यू राउंड अप्रैल माह में शुरू होने जा रहा है. आयोग ने DAF 2 जारी कर दिया है, जिसकी मदद से मेन्‍स एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स इंटरव्‍यू राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 24 मार्च है. जो उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू राउंड में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए तैयारी के लिए बेहद कम समय बाकी है. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वह इंटरव्‍यू राउंड का पूरा पैटर्न समझ लें और मॉक इंटरव्‍यू की मदद से अपनी तैयारी पूरी करें.

Advertisement

कब और कहां होता है इंटरव्‍यू?
स्थान: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069
समय: हर दिन दो सेशन (पहला सेशन सुबह 9:00 बजे से और दूसरा सेशन दोपहर 1:00 बजे से). इसकी जानकारी उम्मीदवार के कॉल लेटर पर दी जाती है.
ड्रेस कोड: बेसिक फॉर्मल (पुरुषों के लिए हल्के रंग की प्लेन शर्ट के साथ डार्क ट्राउजर और महिलाओं के लिए साड़ी या चूड़ीदार).
अधिकतम अंक: इंटरव्‍यू कुल 275 अंकों के लिए आयोजित किया जाता है.

UPSC Interview Questions
UPSC का इंटरव्‍यू उम्मीदवारों की मानसिक तीक्ष्णता, सामान्य जागरुकता, सामाजिक शिष्टाचार और समग्र व्यक्तित्व के परीक्षण के लिए आयोजित किया जाता है. IAS इंटरव्‍यू में प्रश्न केवल सैद्धांतिक ज्ञान का पता लगाने के लिए नहीं होते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सवालों में उलझने के बजाय अपने सॉफ्ट स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए. आइये जानते हैं इंटरव्‍यू में पूछे जाने वाले कुछ बेसिक सवाल.
- हमें अपने बारे में संक्षेप में बताएं.
- हमें अपने होमटाउन के बारे में बताएं.
- आपके नाम का अर्थ क्या है (पहला नाम या उपनाम)
- अपने परिवार के बारे में हमें बताएं

Advertisement

उम्‍मीदवारों कुछ अन्‍य प्रश्‍नों की भी तैयारी रखनी चाहिए.
- आपने स्कूल/कॉलेज के दौरान किन सब्‍जेक्‍ट्स की पढ़ाई की और क्या आपको लगता है कि वह प्रशासन में जीवन के लिए कैसे प्रासंगिक हैं?
- आपका पसंदीदा/सबसे कम पसंद सब्‍जेक्‍ट्स कौन से हैं?
- आपने स्कूल/कॉलेज के दौरान किस तरह के प्रोजेक्ट किए?
- क्या आप खुद को एक औसत छात्र कहेंगे? क्यों?
- आज की न्‍यूज़ हेडलाइन बताइये.

इंटरव्‍यू की तैयारी के लिए उम्‍मीदवार करेंट अफेयर्स पढ़ते रहें. अपने प्रेजेंस ऑफ माइंड को शॉर्प रखने के लिए रीज़निंग की प्रैक्टिस रखें. पिछले टॉपर्स के इंटरव्‍यू की जानकारी करें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement