UP Board 12th Exam 2021 Cancelled: यूपी बोर्ड 12वीं के एग्‍जाम रद्द, जानें कैसे प्रमोट होंगे छात्र

UPMSP UP Board Exam 2021 Date: यूपी के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने 01 जून को कहा था कि वे प्रधानमंत्री के परीक्षा रद्द करने के फैसले से खुश हैं और अब यूपी बोर्ड भी अब जुलाई में एग्‍जाम कराने के अपने फैसले पर पुर्नविचार करेगा. ऐसा संभव है कि यूपी बोर्ड भी इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला जल्‍द ले.

Advertisement
UP Board 12th Exam 2021: UP Board 12th Exam 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 10वीं के एग्‍जाम पहले ही कैंसिल हो चुके हैं
  • 12वीं के 26 लाख स्‍टूडेंट्स को राहत मिली है

UPMSP UP Board Exam 2021 Date: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने भी इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. राज्‍य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने आज (03 जून) को इसकी आधिकारिक घोषणा की है. देश में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए CBSE, ICSE समेत कई स्‍टेट बोर्ड ने भी अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. केन्‍द्र सरकार के इस फैसले के बाद से  के इस वर्ष के छात्रों के बीच भी संशय की स्थिति बनी हुई है कि क्‍या यूपी बोर्ड 12वीं के एग्‍जाम भी कैंसिल हो सकते हैं. 

Advertisement

यूपी के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने 01 जून को कहा था कि वे प्रधानमंत्री के परीक्षा रद्द करने के फैसले से खुश हैं और अब यूपी बोर्ड भी अब जुलाई में एग्‍जाम कराने के अपने फैसले पर पुर्नविचार करेगा. आज मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ के साथ बैठक के बाद उन्‍होंने परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है. इस फैसले से 12वीं के लगभग 26 लाख छात्रों को राहत मिली है.

इस आधार पर प्रमोट होंगे छात्र
12वीं के छात्रों को भी अपनी पिछले एग्‍जाम्स के स्‍कोर के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा और 11वीं के फाइनल एग्‍जाम के मार्क्‍स के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. अगर प्री-बोर्ड एग्‍जाम नहीं दिए हैं तो 11वीं और 10वीं के एग्‍जाम के आधार पर छात्र प्रमोट होंगे. बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि जो छात्र बाद में परीक्षा देना चाहेंगे, उनके लिए ऐसी सुविधा होगी मगर फिलहाल वह आगे प्रमोट कर दिए जाएंगे.

Advertisement

शिक्षामंत्री इससे पहले बता चुके थे कि राज्‍य में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 8 हजार से अधिक एग्‍जाम सेंटर अलॉट कर लिए गए हैं जबकि क्‍वेश्‍चन पेपर की प्रिंटिंग का काम भी पूरा हो चुका है. उन्‍होंने यह भी कहा था कि महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं. हालांकि, अंत में परीक्षा कैंसिल करने के फैसले पर मुहर लगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा CBSE बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित किए जाने के बाद से कई स्‍टेट बोर्ड भी अपने 12वीं के एग्‍जाम रद्द कर चुके हैं. मध्‍यप्रदेश, गुजरात, राजस्‍थान, गोवा, उत्‍तराखंड और हरियाणा बोर्ड ने अपने 12वीं के एग्‍जाम रद्द कर दिए हैं. अब छात्रों को अपने इवेल्‍युएशन प्रोसेस की जानकारी का इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement