UP Schools Reopen: पहले टीचर्स-कर्मचारियों के लिए खुलेंगे स्‍कूल, देखें कब तक शुरू होंगी क्‍लासेज़

UP Schools Reopen: कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए स्‍कूल 01 जुलाई से लगेंगे जिसमें उन्‍हें सभी प्रशासनिक काम करने होंगे. स्‍कूल में केवल शिक्षक और कर्मचारी बुलाए जा सकेंगे और बच्‍चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्‍यम से जारी रहेगी.

Advertisement
UP School Reopen: UP School Reopen:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • पहले केवल प्रशासनिक कामों के लिए स्‍कूल खुलेंगे
  • बच्‍चों को 01 जुलाई से स्‍कूल नहीं जाना है

UP Schools Reopen: उत्‍तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों के ढील मिलनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में राज्‍य सरकार ने स्‍कूलों को दोबारा खोलने की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि बेसिक शिक्षा के स्‍कूलों को 01 जुलाई से खुलने की अनुमति दे दी गई है. स्‍कूल पहले केवल प्रशासनिक कामों के लिए खोले जाएंगे जिसका अर्थ है कि छात्रों को 01 जुलाई से स्‍कूल नहीं आना है.

Advertisement

कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए स्‍कूल 01 जुलाई से लगेंगे जिसमें उन्‍हें सभी प्रशासनिक काम करने होंगे. स्‍कूल में केवल शिक्षक और कर्मचारी बुलाए जा सकेंगे और बच्‍चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्‍यम से जारी रहेगी. छात्रों के लिए स्‍कूल कब तक शुरू हो सकते हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. संभव है कि जुलाई के अंत तक बच्‍चों के लिए स्‍कूल खोलने की कोई घोषणा की जाए.

स्‍टूडेंट्स से पहले टीचर्स के लिए इसलिए स्‍कूल खोले जा रहे हैं ताकि छात्रों के रजिस्‍ट्रेशन और एडमिशन से संबंधित जरूरी काम पूरे किए जा सकें. इस दौरान श‍िक्षकों को बच्चों को मुफ्त किताबें बांटने का काम भी सौंपा जाएगा. स्‍कूल प्रशासन को यह निश्चित करना होगा कि सभी बच्‍चों का नामांकन समय से हो जाए. राज्‍य में कोरोना की स्थिति की स्थिति पर विचार के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि स्‍कूल पूरी तरह कब से खुल सकते हैं. हालांकि, अगस्‍त से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने की संभावना है.

(लखनऊ से अभिषेक मिश्रा के इनपुट के साथ)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement