किसानों और दृष्टिबाधित लोगों के लिए बनाई कमाल की AI डिवाइस, मिले कई अवॉर्ड, जानें कौन हैं यूपी यंग साइंटिस्ट मुनीर खान

मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.

Advertisement
Young Scientist Muneer Khan (Photo: Columbia Students) Young Scientist Muneer Khan (Photo: Columbia Students)

aajtak.in

  • लखीमपुर,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती, यह बात सच कर दिखाई है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले मुनीर खान ने. मुनीर खान 28 साल के हैं और उन्होंने अपने हुनर से नवाचार और तकनीकी कौशल से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. मुनीर खान को उनकी ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ आदि तकनीकी आविष्कारों के लिए जाना जाता है.

Advertisement

मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है. मुनीर का जन्म उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गौरीया गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था. जब वह एक साल के थे, उनके पिता का निधन हो गया था. उनके चार बड़े भाई और उनकी मां ने मिलकर मुनीर की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए दिन-रात मेहनत की.

गांव के सरकारी स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, मुनीर ने एक निजी इंटर कॉलेज से आगे की पढ़ाई की और फिर उत्तराखंड के भीमताल स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज में एडमिशन लिया. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें बड़ी उपलब्धियों की ओर अग्रसर किया. दूसरे वर्ष में ही मुनीर ने फ्रांस और रूस में कई शोध इंटर्नशिप की, जिसके बाद उनका रुचि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सेंसर टेक्नोलॉजी में जागने लगी. कोलंबिया विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने यूएसए और भारत में ‘कैड्र टेक्नोलॉजीज’ नामक कंपनी की स्थापना की.

Advertisement

कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने दिया बेस्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड

कोलंबिया विश्वविद्यालय में रहते हुए उन्होंने ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हाइड्रोहोमी विकसित की, जो शरीर में जल की कमी को पहचानने और तुरंत पानी पीने की सलाह देने में सलाह देती है. इस प्रोजेक्ट को विश्वविद्यालय द्वारा ‘बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड’ से नवाजा गया. इसके बाद, मुनीर ने भारत के किसानों के लिए एक और स्मार्ट नवाचार किया जो कि एक स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस है. यह डिवाइस मिट्टी में माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स की पहचान मिनटों में करता है. इस डिवाइस को ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2024’ से नवाजा गया, जो उन्हें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जुलाई में दिया गया था.

अब मुनीर ने अपनी ताजा खोज के रूप में दृष्टिहीनों की मदद के लिए ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’ तैयार किए हैं, जिन्हें AI-Vision Pro नाम दिया गया है., यह चश्मा विशेष रूप से दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरण है, जो उनके दैनिक जीवन और कार्यों में मदद करेगा. पीटीआई से फोन पर बात करते हुए मुनीर ने कहा, “यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस आई-ग्लासेस, दृष्टिहीनों के लिए एक क्रांतिकारी सहायक उपकरण है, जो उन्हें उनके रोज़मर्रा के जीवन और कार्यों में मदद करेगा. यह 17 से 19 दिसंबर तक IIT बॉम्बे में आयोजित टेकफेस्ट में पहली बार पेश किया जाएगा.”

Advertisement

AI चश्मा कैसे काम करता है?

उन्होंने बताया, “इन चश्मों में सेंसर, कैमरे, Nvidia Jetson प्रोसेसर, LiDAR तकनीक और एआई मॉडल का उपयोग किया गया है, जो वास्तविक समय में पर्यावरण और आसपास की स्थिति का विश्लेषण करने में सक्षम हैं.” मुनीर ने आगे कहा, “जब यह चश्मा पहना जाता है, तो यह चेहरों की पहचान करने, दवाइयों और खाद्य वस्तुओं के बीच अंतर करने, चलते समय रुकावटों का पता लगाने, आस-पास के खतरों से आगाह करने, और मुद्रित सामग्री को पढ़ने और समझने में मदद करता है.”

IIT बॉम्बे में प्रस्तुत होंगे मुनीर खान के AI चशमें

मुनीर ने यह भी साझा किया कि आयोजनकर्ताओं ने खुशी के साथ यह घोषणा की कि इन अभिनव चश्मों को सार्वजनिक रूप से पहली बार एशिया के सबसे बड़े टेकफेस्ट में IIT बॉम्बे में प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने इसे दृष्टिहीनों के लिए सुलभता और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के उनके मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement