यूपी: छात्रों को फ्री मिलेगा टैबलेट-स्मार्टफोन, योगी सरकार का फैसला

Yogi Govt Tablet Scheme: उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए यूपी कैबिनेट ने नि:शुल्‍क स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस योजना पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Advertisement
UP Chief Minister Yogi Adityanath (फाइल फोटो) UP Chief Minister Yogi Adityanath (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • छात्रों को निशुल्क टैबलेट-स्मार्टफोन देगी यूपी सरकार
  • योगी कैबिनेट ने फ्री स्मार्टफोन योजना को दी मंजूरी

Free SmartPhone and Tablet Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट मुहैया कराएगी. प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए यूपी कैबिनेट ने नि:शुल्‍क स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस योजना पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन या टैबलेट ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुशन, बीटेक, पॉलिटेक्निक, मेडिकल एजुकेशन, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों को दिए जाएंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को जारी सरकारी बयान में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी मिली है. 

Advertisement

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित होने के दौरान छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं, अधिकतर परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित हो रही हैं. ऐसे में युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है.

इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाएगी. जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की लिस्ट तैयार करेगी. जिसके बाद पात्रता के अनुसार टैबलेट या स्मार्टफोन दिए जाएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement