UP DELED 2022: डीएलएड प्रशिक्षण 2022 में आवेदन के लिए आज अंतिम तिथि थी. जिसे सचिव परीक्षा नियामक ने बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है. अब अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई तक कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई होगी. आवेदन पूर्ण कर प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 27 जुलाई होगी. बता दें कि अब तक 65 हजार शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आए हैं. जबकि 70 हजार अभ्यर्थियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है.
प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर डीएलएड की 2 लाख 43 हजार कुल सीटें हैं. पिछले चार साल से डीएलएड की आधी सीटें खाली जा रही हैं. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया. इस चयन प्रक्रिया के द्वारा डीएलएड की 2.41 लाख सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1 सितंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
बता दें कि डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के लिए प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों की 230850 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. कुल सीटों की संख्या दो लाख 41 हजार 450 है. डीएलएड प्रशिक्षण के लिए डायट की एक साल की फीस 10 हजार 200 रुपये है. जबकि निजी कॉलेजों में एडमिशन पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रति वर्ष 41 हजार रुपये फीस देनी होगी.
पंकज श्रीवास्तव