नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा का आयोजन 3 से 27 जनवरी 2025 तक करवाया गया था. एग्जाम संपन्न होने के बाद एनटीए की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित (UGC NET December Result declared) कर दिया गया है. इस परीक्षा में कानपुर के अमित निरंजन ने भी बाजी मारी है लेकिन चौंकाने वाली बात ये हैं कि अमित ये यह एग्जाम 9वीं बार पास किया है. इसके साथ ही, उन्होंने 9 विषयों से मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है.
डॉ. अमित कुमार निरंजन, जो एक राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ हैं. उन्हें उनके दोस्त और परिवार के लोग एक होनहार और पढ़ाकू स्टूडेंट मानते हैं. इतनी बार परीक्षाओं का सामना करने के सवाल पर अमित कहते हैं कि मेरा मानना है कि कोई भी विषय कठिन नहीं है. अगर आपको उस सब्जेक्ट को समझने का तरीका आ गया. अमित का कहना है कि इस शानदार सफलता से न केवल उन्होंने अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को तोड़ा है, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि कठिनाईयों को पार करने के लिए सही दृष्टिकोण और मेहनत सबसे जरूरी है.
UGC NET के छात्रों के शेयर किए टिप्स
अमित को आप यूजीसी नेट का कीड़ा कह सकते हैं. जब हमने अमित ने पूछा कि वे बार-बार एग्जाम क्यों देते हैं तो अमित ने कहा कि वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि बच्चों को मोटिवेट कर सकें कि उन्हें कभी हार नहीं माननी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, कुछ बहुत ही जरूरी टिप्स में आने वाले यूजीसी नेट पेपर पर ज़रूर देना चाहूंगा जिनकी वजह से आने वाले स्टूडेंट्स अपना यूजीसी नेट बहुत आसानी से क्लियर कर सकते हैं.
कुछ टिप्स ऐसी हैं जैसे अब जितने भी प्रश्न आ रहे हैं, वो सारे के सारे प्रश्न एनालिसिस बेसिस पर होते हैं, जिनमें आपका आंसर और ऑप्शन्स पर पकड़ होनी चाहिए. ऑप्शन्स बहुत सिस्टेमैटिक तरीके से स्टडी करनी चाहिए. उनको स्टडी करने की अपनी एक टेक्निक है. वो टेक्निक आपके बेसिक कॉन्सेप्ट से होकर जाती है और उसकी रिलेटिविटी प्रैक्टिकल वर्ल्ड से होनी चाहिए. अगर बच्चा ध्यान रख लेगा तो बहुत आसानी से यूजीसी नेट के पेपर को क्लियर कर सकता है.
दूसरी टिप जो सबसे जरूरी है, वो यह है कि अब पेपर नंबर 1 में कॉम्प्रिहेंसिव और डेटा एंटरप्रेटेशन बहुत हाई लेवल का आने लगा है, जिसमें बच्चे को सबसे ज्यादा टाइम लगता है. तो टाइम मैनेजमेंट अब उसको सीखना पड़ेगा पेपर 1 को करने के लिए. इसी तरीके की और भी बहुत सारी टिप्स हैं, अगर आप बोलेंगे तो मैं 1 से लेकर 10 तक आपको बनाके दे दूंगा.
aajtak.in