UG Admission 2021: ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए नहीं होंगे एंट्रेंस एग्‍जाम, इस राज्‍य ने उठाया कदम

UG Admission 2021: शिक्षा मंत्री ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को राज्य द्वारा निर्धारित मार्किंग स्‍कीम के तहत छात्रों द्वारा प्राप्त कक्षा 12 के अंकों के आधार पर ग्रेजुएशन कोर्सेज़ में एडमिशन देने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालयों में इस शैक्षणिक सत्र का पहला सेमेस्टर 01 अक्टूबर से शुरू होना है.

Advertisement
UG Admission 2021: UG Admission 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • नया सेशन 01 अक्‍टूबर से शुरू होना है
  • एंट्रेंस इंटरव्‍यू भी नहीं लिए जा सकेंगे

UG Admission 2021: पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए राज्य भर के किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में ग्रेजुएट कोर्सेज़ की सीटों पर एडमिशन के लिए इस साल कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. राज्‍य शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने सभी कुलपतियों से इस वर्ष के लिए स्नातक कोर्सेज़ के एंट्रेंस एग्‍जाम रद्द करने को कहा है. इस वर्ष प्रवेश परीक्षाओं के अलावा एडमिशन इंटरव्‍यू पर भी रोक लगा दी गई है.

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को राज्य द्वारा निर्धारित मार्किंग स्‍कीम के तहत छात्रों द्वारा प्राप्त कक्षा 12 के अंकों के आधार पर ग्रेजुएशन कोर्सेज़ में एडमिशन देने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालयों में इस शैक्षणिक सत्र का पहला सेमेस्टर 01 अक्टूबर से शुरू होना है और इसी के चलते पश्चिम बंगाल में कक्षा 12 के रिजल्‍ट जारी होते ही ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के संबंध में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. पश्चिम बंगाल के सभी कॉलेजों में सभी कक्षाएं और शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. राज्‍य में स्कूल और कॉलेज मार्च 2020 से महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बंद हैं. शैक्षणिक संस्थानों को 2021 की शुरुआत में कुछ समय के लिए फिर से खोल दिया गया था, लेकिन महामारी की दूसरी लहर के कारण जल्द ही फिर से बंद कर दिया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement