Paper Leak: असम 10वीं बोर्ड पेपर लीक मामले में टीचर निकले मास्टरमाइंड, इस दिन होंगी परीक्षाएं

Assam class 10 Board Exam Paper Leak Case: आरोपी शिक्षक प्रणब दत्ता को पुलिस ने गुरुवार शाम माजुली से हिरासत में लिया था, जबकि आरोपी शिक्षक राजखोवा ने शुक्रवार को लखीमपुर में सरेंडर कर दिया था. दोनों अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक हैं.

Advertisement
बुधवार को असम बोर्ड पेपर लीक मामले में आरोपियों को कोर्ट ले जाते हुए एक तस्वीर (फोटो सोर्स- PTI) बुधवार को असम बोर्ड पेपर लीक मामले में आरोपियों को कोर्ट ले जाते हुए एक तस्वीर (फोटो सोर्स- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

असम बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने शनिवार को दो शिक्षकों को इस पूरी घटना का मास्टमाइंड बताया है. दोनों शिक्षकों के साथ एक किशोर आरोपी को पूछताछ के लिए लखीमपुर से गुवाहाटी सीआईडी मुख्यालय लाया जा रहा है. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों शिक्षक असम 10वीं बोर्ड परीक्षा क्वेश्चन पेपर लीक के मास्टरमाइंड हैं.

अधिकारी ने कहा, "मुख्य आरोपी प्रणब दत्ता और कुमुद राजखोवा लखीमपुर सदर थाने से सुबह करीब सवा आठ बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. एक अन्य शिक्षक और एक छात्र भी उसी काफिले में हैं." आरोपियों को शाम तक सीआईडी मुख्यालय लाया जाएगा.

Advertisement

आरोपी शिक्षक प्रणब दत्ता को पुलिस ने गुरुवार शाम माजुली से हिरासत में लिया था, जबकि आरोपी शिक्षक राजखोवा ने शुक्रवार को लखीमपुर में सरेंडर कर दिया था. दोनों अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक हैं, दत्ता पर प्रश्न पत्र सेट निकालने और राजखोवा की मदद से उन्हें सर्कुलेट करने का आरोप है. शुक्रवार शाम दोनों को कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत में ले लिया गया.

अब तक 31 लोग हुए गिरफ्तार
शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए दत्ता, राजखोवा और अन्य शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने शुक्रवार को कहा था कि प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक कई किशोरों समेत कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अब इस दिन होंगी रद्द हुई बोर्ड परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम, (SEBA) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के दो मामले सामने आए हैं, जिसके कारण दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. सोमवार को होने वाली सामान्य विज्ञान की परीक्षा को एक रात पहले रद्द कर दी गई थी, जबकि शनिवार को होने वाले मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज (MIL) और अंग्रेजी के पेपर को SEBA ने गुरुवार रात रद्द किया था. रद्द की गई पहली परीक्षा अब 30 मार्च को होगी, जबकि दूसरी 1 अप्रैल को होगी.

Advertisement

पेपर लीक के पीछे बड़ा गिरोह
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीआईडी ने पेपर लीक करने और सर्कुलेट करने वाले बड़े गिरोह का पता लगाया है, जिसके काफी सबूत भी हाथ लगे हैं.

सीएम ने माना सरकार की 'विफलता'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को विधानसभा में माना था कि सामान्य विज्ञान का पेपल लीक होना उनकी सरकार की 'विफलता' है. मामला सामने आने के बाद से राज्य में संगठनों के साथ-साथ परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

(रिपोर्ट: पीटीआई इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement