NEET UG 2021 Exam Date: 12 सितंबर से होंगे नीट एग्जाम, कल से होंगे आवेदन

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें क‍ि नीट की आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट (वेबसाइटों) के माध्यम से शुरू होगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • नीट की आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट से शुरू होगी
  • NTA ने कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित होगी

NEET (UG) 2021 Exam Date: नीट (यूजी) 2021 परीक्षा देश भर में 12 सितंबर 2021 को आयोजित होगी. एनटीए ने कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें क‍ि नीट की आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट (वेबसाइटों) के माध्यम से शुरू होगी. 

केंद्रीय श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है. नीट के परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में उपयोग किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी. 

Advertisement

एग्जाम सेंटर पर मिलेंगे फेस मास्क 

श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा. एंट्री और एग्जिट के दौरान स्लॉट, कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, उचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा.

बता दें कि एप्लिकेशन फॉर्म समेत अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएंगी. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होना चा‍हते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर कल शाम पांच बजे से आवेदन कर सकते हैं. NTA जल्द ही एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी करेगा. एग्‍जाम 12 सितंबर को आयोजित होगा तो ऐसे में एक सप्ताह पहले एड‍म‍िट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. 

पहले ये परीक्षा 01 अगस्‍त को आयोजित की जानी थी मगर अब बचे हुए समय में उम्‍मीदवारों से एप्लिकेशन लेना और एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. नई एग्‍जाम डेट से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोत से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement