ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तमिलनाडु सरकार देगी फ्री इंटरनेट डेटा कार्ड, 9 लाख छात्रों को होगा फायदा

Schools Reopening: राज्‍य सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मुफ्त इंटरनेट डेटा कार्ड देने की घोषणा की है. इस योजना के अनुसार छात्रों को 2GB का इंटरनेट डेटा कार्ड दिया जाएगा जिससे कि वे ऑनलाइन क्‍लासेज ज्‍वाइन कर सकेंगे और ऑनलाइन स्‍टडी मटीरियल डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

Schools Reopening: देशभर में लॉकडाउन के कारण हो रहे पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार अब ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में अब राज्‍य सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मुफ्त इंटरनेट डेटा कार्ड देने की घोषणा की है. इस योजना के अनुसार छात्रों को 2GB का इंटरनेट डेटा कार्ड दिया जाएगा जिससे कि वे ऑनलाइन क्‍लासेज ज्‍वाइन कर सकेंगे और ऑनलाइन स्‍टडी मटीरियल डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

राज्य का दावा है कि यह निर्णय ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों की सहायता के लिए लिया गया है. यह योजना सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और सरकारी पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए है. इस योजना के तहत कुल 9,69,047 छात्रों को लाभ पहुंचाने की योजना है. राज्‍य भर के स्‍कूलों के छात्र छात्राओं को यह इंटरनेट डेटा कार्ड बांटे जाएंगे.

स्‍कूल-कॉलेज बंद होने के बाद से राज्‍य के स्‍कूली छात्रों के सामने पढ़ाई जारी रखने की बड़ी चुनौती थी, जिससे निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इससे पहले भी राज्‍य सरकार सरकारी स्‍कूलों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्‍ध कराने की घोषणा कर चुकी है. राज्‍य में अभी स्‍कूल और कॉलेज दोबारा खोले जाने की डेट्स घोषित नहीं हुई हैं ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन ही छात्रों का सहारा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement