SSC Exam 2019 Cancelled: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने प्रतियोगी उम्मीदवारों को बड़ा झटका देते हुए पब्लिक ग्रेवियंस एंड पेंशन विभाग में निकली भर्ती को रद्द कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि एडवर्टिज़मेंट नंबर Phase-VII/2019 सेलेक्शन पोस्ट भर्ती को रद्द कर दिया गया है. आयोग ने जानकारी दी है कि प्रशासनिक कारणों से भर्ती को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
जारी नोटिस में आयोग ने कहा कि वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Adv-Phase VII/2019 के लिए आवेदन किया है अथवा ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनकी प्रूफ रीडर पदों पर भर्ती को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है. आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अगस्त को यह नोटिस रिलीज़ किया गया है.
बता दें कि प्रूफ रीडर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 06 अगस्त 2019 को जारी किया गया था. पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2019 तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों का चयन प्रोविजनल पदों पर किया जाना था. पहले चरण में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को अपने सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स विभाग को भेजने थे. आयोग ने अब इस पूरी भर्ती को रद्द कर दिया है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in