खत्म हुआ अभ्यर्थियों का इंतजार, SSC ने जारी किया टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट में सफल हुए अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा देंगे. उसमें भी सफल होने वालों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी दी जाएगी. टियर 1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

Advertisement
SSC CGL Tier-1 Result Declared SSC CGL Tier-1 Result Declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

SSC CGL Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 से 24 सितंबर, 2024 तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 17727 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

Advertisement

कैसा था टियर-1 का पेपर?

सीजीएल के प्रश्न पत्र में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे. प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न थे और अधिकतम अंक 50 थे. अंग्रेजी समझ को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में सेट किए गए थे. SSC CGL टियर 1 अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्टूबर को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 8 अक्टूबर को बंद हो गई थी. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. 

रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
Step 2: इसके बाद होमपेज पर आपको रिजल्ट टैब दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें.
Step 3: अब CGL रिजल्ट पेज पर जाएं.
Step 4: रिजल्ट का पीडीएफ खोलें.
Step 5: पीडीएफ में रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट देखें.

Advertisement

कई अभ्यर्थी ssc.nic.in पर सरकारी रिजल्ट का अपडेट चेक कर रहे हैं (SSC CGL Sarkari Result). आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस वेबसाइट को कुछ महीनों पहले ही इनएक्टिव कर दिया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement