सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों तथा अधीनस्थ कार्यालयों और एजेंसियों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है. SSC, GD, CHSL और CGL के तहत अलग-अलग विभागों में भर्तियां करवाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इन तीनों का मतलब क्या है.
SSC CGL क्या है?
एसएससी सीजीएल का मतलब है कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा. एसएससी सीजीएल एग्जाम के जरिए असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टेक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, यूडीसी के पदों पर नौकरी मिलती है. परीक्षा को दो स्तरों में विभाजित किया गया है, जिसमें टियर 1 और 2 कंप्यूटर-आधारित (ऑनलाइन) परीक्षाएं होती हैं. CGL की परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.
SSC GD क्या है?
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए हर साल भर्ती करवाता है. इसके जरिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), असम राइफल्स, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), राइफलमैन में के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है. इसमें सेलेक्शन के लिए कई लेवल की परीक्षा होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी जोकि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होता है. इसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना होता है. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाते हैं और सभी चरण पास करने वाले का ही अंतिम चयन होता है.
SSC CHSL क्या है?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा देशभर में विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डाक सहायकों/सॉर्टिंग सहायकों (PA/SA) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा हर साल उच्चतर माध्यमिक योग्य छात्रों के लिए होती है, और इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा, वर्णनात्मक पेपर और स्किल टेस्ट शामिल होते हैं. यह परीक्षा बड़ी संख्या में सरकारी पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें पोस्टिंग असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजनल क्लर्क जैसे पद शामिल हैं.
aajtak.in