Schools reopening: उत्तराखंड में स्टूडेंट जांच में आया कोरोना पॉजिटिव, एक दर्जन छात्र आइसोलेट, जानें पूरा मामला

Schools reopening: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सोमवार को कोरोना वायरस टेस्ट में एक छात्र कोविड पॉजिटिव आया. इसके बाद एक दर्जन छात्रों को आईसोलेशन में भेज दिया गया जो भी उसके संपर्क में आए थे.

Advertisement
Schools reopening Schools reopening

aajtak.in

  • अल्मोड़ा,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

Schools reopening: उत्तराखंड में आठ माह के लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया. इसी बीच राज्य सरकार की ओर से कुछ छात्रों का कोविड -19 परीक्षा कराया गया. इसमें उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सोमवार को एक 18 वर्षीय छात्र कोविड -19 जांच में पॉजिटिव पाया गया. इसके कारण एक दर्जन से अधिक छात्र जो उसके संपर्क में आए थे, उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है. 

Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक स्कूल को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. जो छात्र संक्रमित हो गया है, उसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा जिन छात्रों को आइसोलेशन में भेजा गया है, वे अपनी रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

उत्तराखंड के स्कूल 8 महीने बाद फिर से खुल गए. उत्तराखंड में स्कूलों को सोमवार को आठ लंबे महीनों के बाद, कक्षा 10 और 12 के लिए फिर से खोल दिया गया. कई स्कूलों में छात्रों की बहुत कम उपस्थिति रही. 

छात्रों को कोरोना को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसमें मास्क पहनना, दस्ताने पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है. हालांकि अधिकांश स्कूल राज्य सरकार के आदेश के अनुसार फिर से खुल गए, लेकिन माता-पिता संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से बच रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement