Schools-College Closed: सोमवार को तमिलनाडु के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, भारी बारिश की चेतावनी!

Schools-College Closed News: भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण श्रीलंका तट से सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव की वजह से तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी आदि दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं.

Advertisement
तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

शिल्पा नायर

  • कन्याकुमारी,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

Schools-College Closed News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें रविवार (17 दिसंबर) और सोमवार (18 दिसंबर) को तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश का संकेत दिया गया है. भारी बारिश की संभावना के चलते कल यानी 18 दिसंबर 2023 को कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

भारी बारिश से इन जिलों में बिगड़े हालात
दरअसल, भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण श्रीलंका तट से सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव की वजह से तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी आदि दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं.  रविवार को भारी बारिश के कारण तिरुनेलवेली और तेनकासी सहित तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में पहले से ही गंभीर जलभराव हो गया है. 

स्कूल-कॉलेज बंद, लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह
छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में सोमवार, 18 दिसंबर को छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी के जिला कलेक्टरों ने लोगों से तमीराभरणी नदी से दूर रहने का आग्रह किया है क्योंकि पानी के फ्लो काफी तेज हो गया है और अन्य जलाशयों में भी जल स्तर बढ़ गया है.

Advertisement

IMD ने दिया ये अपडेट
मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे थूथुकुडी, रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकासी जैसे जिले प्रभावित होंगे.

NDRF की कई टीमें तैनात
खराब मौसम के चलते राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की चार टीमों को रेस्क्यू उपकरणों के साथ थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में तैनात किया जा रहा है. वहीं प्रभावित क्षेत्र की राशन दुकानों पर नकद वितरण की तारीख और समय निर्दिष्ट करते हुए टोकन वितरण की कवायद कुछ दिन पहले शुरू कर दी गई थी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement