दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, CM केजरीवाल ने बताई ये वजह

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूल खुलने की संभावना को खारिज किया. सीएम ने इसके पीछे इंटरनेशनल ट्रेंड और थर्ड वेव के खतरे को बताया वजह...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूल खुलने की संभावना को खारिज कर दिया. उनसे पूछा गया कि जिस तरह पड़ोसी राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है, क्या आप लोग भी स्कूल को खोलने के बारे में सोच रहे हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नहीं, नहीं, अभी नहीं, जो अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि थर्ड वेव आएगी, तो जब तक वैक्सीनेशन पूरा नहीं हो जाता, हम अभी बच्चों के साथ रिस्क नहीं लेंगे.

Advertisement

देशभर में कोरोना की थर्ड वेव के खतरे और आशंका को देखते हुए दिल्‍ली सरकार अभी स्‍कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि क‍िसी भी हाल में बच्‍चों के साथ रिस्‍क नहीं लिया जा सकता है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेंड से ऐसा लग रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी. ऐसे में जब तक वैक्सीनेशन प्रोसेस पूरा नहीं हो जाता है, तब तक हम बच्चों के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. 

बता दें कि कई राज्‍यों ने अनलॉक की प्रक्र‍िया के साथ ही स्‍कूलों को खोलने की भी तैयारी कर ली है. इन राज्‍यों में मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्‍तराखंड, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं. अगर दिल्ली में कोरोना मामले देखें तो गुरुवार को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से एक मरीज ने जान गंवाई. राजधानी में अब एक्टिव केस 700 से कम रह गए हैं. कोरोना की थर्ड वेव को लेकर केंद्र सरकार भी सजग है. लोगों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने को कह रही है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने (School Reopen) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई के अंत तक 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ शुरू कर दी जाएंगी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'बाजार खुल गए हैं. आना-जाना भी शुरू हो गया है. इसलिए सरकार 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के जो बच्चे हैं उनकी कक्षाएं 50% क्षमता के साथ शुरू करने जा रही है. अगस्त में महाविद्यालय के छात्र भी 50% क्षमता के साथ कॉलेज आ सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement