School Reopening: स्‍कूलों में क्‍लासेज़ शुरू करने के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस और SOP

School Reopening Guidelines and SOP: अभी तक 11 राज्‍यों में स्‍कूल खुल चुके हैं. 16 राज्‍यों में स्‍कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं जबकि 9 राज्‍यों में अभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद की रखे गए हैं. सभी राज्‍य जारी गाइडलाइंस के पालन के साथ ही ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू करेंगे.

Advertisement
School Reopen SOP: School Reopen SOP:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 11 राज्‍यों में खुल चुके हैं स्‍कूल
  • 9 राज्‍यों में निर्देश आने का है इंतजार

School Reopening: देशभर में दोबारा खुल रहे स्‍कूल और कॉलेजों के लिए केंद्र ने नए और संशोधित दिशानिर्देश तथा Covid प्रोटोकॉल जारी किए हैं. विस्तृत चर्चा के बाद केंद्र द्वारा स्कूल फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं, जिन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अनिवार्य रूप से पालन करना जरूरी होगा. 

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ज्‍वाइंट सेक्रेटरी (JS) ने कहा, "स्कूलों को फिर से खोलने और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ सीखने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए दिशानिर्देशों का पालन जरूरी है." बता दें कि अभी तक 11 राज्‍यों में स्‍कूल खुल चुके हैं. 16 राज्‍यों में स्‍कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं जबकि 9 राज्‍यों में अभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद की रखे गए हैं.

Advertisement

केंद्र की इन गाइडलाइंस का पालन होगा अनिवार्य
- स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना और उनकी निगरानी करना.
- बैठने की योजना में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना.
- स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
- अलग अलग क्‍लासेज़ के लिए सीमित और फ्लेक्सिबल टाइमिंग.
- जिन ऐसे सोशल इवेंट आयोजित नहीं करेंगे जिनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग संभव न हो.
- सभी छात्र और कर्मचारी फेस कवर/मास्क पहन कर स्कूल पहुंचें और इसे पूरे समय पहने रहें.
- पीएम पोषण (मिड-डे मील) के वितरण के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन.
- नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन
- छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना.
- छात्रावासों में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
- माता-पिता की सहमति से घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है.
- उपस्थिति में लचीलेपन की अनुमति हो.

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय संस्थानों में शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण का काम  पूरी तेजी से जारी है. 98.85% टीचिंग स्टाफ और 99.07% नॉन टीचिंग स्टाफ का टीकाकरण पूरा हो चुका है. केंद्र की स्‍कूलों को लेकर जारी गाइडलाइंस दिसंबर 2021 में रिवाइज़ और रिलीज़ की गई थीं, मगर कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के चलते इन्‍हें लागू करने में देरी हुई. सभी राज्‍य इन गाइडलाइंस के पालन के साथ ही ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement