School Closed: पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में गर्मी की छुट्टीयां प्रीपोन कर दी हैं. सरकार के आदेश के बाद अब सभी राजकीय विद्यालय कल 20 अप्रैल से अगली सूचना तक बंद रहेंगे. राज्य में अभी कक्षा 9-12 की क्लासेज़ जारी थीं जो अब अगले आदेश तक गर्मी की छुट्टियों के लिए कल से बंद होंगी.
गर्मी की छुट्टियां मई में होनी थीं लेकिन देश में तेजी बढ़ रही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुऐ राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. राज्य में संक्रमण की स्थिति पर विचार करने के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा जिसके बाद स्कूल फिर से खुल सकेंगे.
बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देशभर में स्कूल और कॉलेज बंद किए जा रहे हैं. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में स्कूल बंद किए जा चुके हैं जबकि CBSE, ICSE समेत अन्य स्टेट बोर्ड इस बार की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर चुके हैं.
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 8,419 नये संक्रमण के मामालों के साथ अब कुल केसलोड 6,59,927 तक पहुंच गया है. यह राज्य का एक दिन में संक्रमण के मामलों का अब तक का सबसे बड़ा पीक है. पश्चिम बंगाल में कोरोनोवायरस से 10,568 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इंद्रजीत कुंडू