School Closed: कोरोना संकट के बीच अब इन दो राज्य ने बंद किए स्कूल सहित सभी शैक्षणिक संस्थान

School Closed: पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान आदि बंद करने का फैसला किया है. वही, तेलंगाना में भी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement
School Closed Punjab Telangana School Closed Punjab Telangana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • तेलंगाना में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान
  • पंजाब में भी सभी शैक्षणिक संस्थान किए गये बंद

School Closed: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक अलर्ट हैं. विभिन्न राज्यों में अपने-अपने स्तर पर पाबंदियां और कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इन प्रतिबंधों के चलते कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज भी बंद किए जा रहे हैं. 

पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान आदि बंद करने का फैसला किया है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाए. राज्य के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुले रहेंगे. सरकार ने कहा है कि सभी शिक्षण संस्थान ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रम को बढ़ावा दें. 

Advertisement

इसके अलवा भी पंजाब सरकार ने अपने यहां कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. इन प्रतिबंधों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालयों, चिड़ियाघरों आदि को उनके 50% क्षमता के साथ खोला जा सकता है. सभी खेल परिसर, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे. एसी बसें 50% क्षमता पर चलेंगी.

वहीं, तेलंगाना में 8 से 16 जनवरी तक स्कूल, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. तेलंगाना में तेजी से बढ़ रहे COVID-19 मामलों के मद्देनजर महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया गया.  तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 8 जनवरी से 16 जनवरी तक छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement